आजकल के वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक कारो का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, जो पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित साबित हो रहा है। ये कार्स पेट्रोल और डीजल की जगह पर इलेक्ट्रिक पावर का उपयोग करते है, जिससे आप इन कार्स को अपने घर ही पर ही आसानी से चार्ज कर सकते है। इन इलेक्ट्रिक कारो में नए हाई टेक फीचर्स के साथ सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा जा रहा है। कम कीमत के साथ इन इलेक्ट्रिक कारों से शोर भी कम होता है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे है तो आज हम आपको बताने वाले है भारत में लांच होने वाले कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक कार्स जो आपको कम बजट में अधिक फीचर्स के साथ मिल सकते है।
कॉमेट ईवी (Comet EV) इलेक्ट्रिक कार
कॉमेट ईवी (Comet EV) इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख रूपए से शुरू होने की उम्मीद है। जो 17.3 kWh की बैटरी पैक के साथ आएगा और यह 42 PS की पावर और 110 Nm का टॉर्क उत्पादन करेगा, यह इलेक्ट्रिक कार 230 km का रेंज आसानी से दे सकता है। साथ ही इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कॉमेट ईवी (Comet EV) में 3.3 kw का चार्जर मिलने वाला है, जिससे इसको चार्ज करने में लगभग 7 घंटे का समय लगेगा। कॉमेट ईवी (Comet EV) कई सारे नए अपडेट के साथ भी आने वाला है जिसमे LED हेडलैम्प, टेल लैंप, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स मिलने वाले है।
ये भी पढ़े- Charging Infrastructure: देश में Electric Vehicles के लिए चार्जिंग स्टेशन, जानिए किस शहर में कितने…
वोल्वो सी40 रिचार्ज (Volvo C40 Recharge)
वोल्वो सी40 रिचार्ज (Volvo C40 Recharge) की कीमत 60 लाख रूपए हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक SUV में 78 kWh की बैटरी पैक मिलेगी जो 408 PS का पावर और 660 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Volvo कंपनी ने दवा किया गया है की सी40 रिचार्ज (C40 Recharge) से एक बार फुल चार्ज करने पर 420 km का रेंज मिल सकता है। इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक पैनोरमिक ग्लास सनरूफ, गूगल एंड्राइड ओएस (Google Android – OS) संचालित इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग और हाई क्वालटी स्पीकर्स सहित कई सारे नए फीचर मिलने वाले है।
टाटा पंच (Tata Punch) EV इलेक्ट्रिक कार
टाटा पंच (Tata Punch) EV इलेक्ट्रिक कार की कीमत 12 लाख रूपए से शुरू हो सकती है। कार में 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, क्रूज़ कंट्रोल जैसे कई सारे फीचर्स मिलने वाले है। Tata Motors ने दावा किया है की इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार फुल चार्ज करने पे 350 km का रेंज मिल सकता है। टाटा पंच (Tata Punch) EV इलेक्ट्रिक कार में कई सारे अपडेटेड सेफ्टी फीचर्स भी मिलने वाले है, जैसे की ABS, EBD, फ्रंट एयर बैग, रियर व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर।
Latest Post-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌