कैसी होगी विदेश में देखी गई Aprilia RS 440, भारत में कब होगी लॉन्च? यहां पढ़े सभी सवाल के जवाब

Aprilia rs 440: भारत में टू -व्हीलर की डिमांड आज भी काफी अधिक है। लोगों की पहली पसंद मोटरसाइकिल ही है। आपको बता दें, हाल के दिनों में अप्रिलिया RS 440 को विदेश में भी स्पॉट किया गया है टेस्टिग के दौरान । वहीं इसको लेकर उम्मीद ये जताई जा रही है कि कंपनी इसे घरेलू बाजार में 2024 में लॉन्च कर सकती है। यह ब्रांड की सबसे एंट्री -लेवल सुपरस्पोर्ट मॉडल में से एक होगी। भारत के साथ-साथ विदेश में भी देखा गया है। चलिए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं।

कैसा है डिजाइन ?

बाइक का डिजाइन टू-व्हीलर RS660 से इंस्पायर लेती हुई दिखाई दे रही है। इसके कई स्पाई शॉट्स भी है जिसके अनुसार यही लगता है। इसमें आपको एलईडी हेडलाइट भी मिलती है। आपको बता दें, RS440 को मोटो गुज्जी स्टेल्वियो के साथ टेस्टिंग में देखा गया था। लेकिन अभी तक कंपनी ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि इसे भारत में लॉन्च करेगी की नहीं।

17-इंच का व्हील

इस मोटरसाइकिल  के डिजाइन के बारे में तो हमने आपको बता दिया है। इसमें एक अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम भी मिलता है। इसके हार्डवेयर की बात करें तो बाइक के फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक भी दिया गया है। इसमें डुअल-चैनल एबीएस और 17-इंच का व्हील भी मिलता है।

ये भी पढ़ें: Top 5 Best Mileage Bike: 83 kmpl का माइलेज देती है 76,820 रुपए में आने वाली ये बाइक, बाकि देखें

भारत-बाउंड अप्रिलिया RS440

आपकी जानकारी के लिए बता दें, अप्रिलिया RS440 में 440cc पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल सकता है जो 48bhp की पावर जेनरेट कर सकती है। इसके साथ ही इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी टॉप स्पीड लगभग 180 किमी प्रति घंटे हो सकती है।

कीमत

आपको बता दें, भारत -बाउंड अप्रिलिया RS440 बाइक विदेशी बाजारों में अप्रैल 2024 के आसपास लॉन्च हो सकती है। वहीं इस मोटरसाइकिल की कीमत 4 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। भारतीय बाजार में अगर ये लॉन्च होती है तो इस मोटरसाइकिल का मुकाबला KTM RC390 और कावासाकी निंजा 400 से होगा।

Latest posts:-