Top 5 Best Mileage Bike: 83 kmpl का माइलेज देती है 76,820 रुपए में आने वाली ये बाइक, बाकि देखें

Top 5 Best Mileage Bike: आज की खबर में हम आपको भारत के ऐसे 5 मोटरसाइकिल के बारे में बताएंगे, जिन्हें माइलेज के मामले में कोई भी टक्कर नहीं दे सकता है। ना सिर्फ माइलेज बल्कि इनका इंजन पावर भी काफी तगड़ा माना जाता है और सबसे बड़ी बात यह मिडिल क्लास के बजट के अंदर आता है। तो चलिए जानते हैं इसमें पहले नंबर और आखिरी नंबर पर कौन से बाइक आता है।

TVS Star City Plus

कंपनी के दावों की मानें तो यह बाइक आपको लगभग 83 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। और इसी के साथ यह बाइक माइलेज के मद्देनजर पहले नंबर पर आती है। वहीं, इसमें आपको 109 cc की इंजन देखने को मिल जाती है। जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 76,820 रुपए है।

Bajaj Platina

कंपनी के दावों की मानें तो बजाज की यह बाइक आपको लगभग 80 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। और इसी के साथ यह बाइक माइलेज के मद्देनजर दूसरे नंबर पर आती है। वहीं, इसमें आपको 102 cc की इंजन देखने को मिल जाती है। जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 67,808 रुपए है।

ये भी पढ़ें: जी हां भाइयों और बहनों भारत में वापसी करने जा रही है Maruti Zen, अभी देख लो सभी खूबियां

TVS Radeon

कंपनी के दावों की मानें तो TVS की यह मोटरसाइकिल आपको लगभग 75 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। और इसी के साथ यह बाइक माइलेज के मद्देनजर तीसरे नंबर पर आती है। वहीं, इसमें आपको 109 cc की इंजन देखने को मिल जाती है। जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 60,950 रुपए है।

Bajaj City 110X

बजाज मोटर कंपनी की दावों की मानें तो यह बाइक आपको लगभग 73 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। और इसी के साथ यह बाइक माइलेज के मद्देनजर चौथे नंबर पर आती है। वहीं, इसमें आपको 115 cc की इंजन देखने को मिल जाती है। जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 59,104 रुपए है।

Hero Splendor Plus

Hero मोटर के दावों की मानें तो यह बाइक आपको लगभग 70 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। और इसी के साथ यह बाइक माइलेज के मद्देनजर पांचवे नंबर पर आती है। वहीं, इसमें आपको 97 cc की इंजन देखने को मिल जाती है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 73,481 रुपए है।

Latest posts:-