Maruti Suzuki sales june 2023: भारतीय ऑटो मार्केट की लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर Maruti Suzuki के पास बाजार में 40.6 फीसदी हिस्सेदारी है और इसकी सबसे बड़ी वजह है इनकी गाड़ियों का पसंद किया जाना। जून महीने में हुई कार सेल्स रिपोर्ट सामने आ चुकी है और अभी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मारुती सुजुकी की बिकी कारों की जानकारी मिलने वाली है। जानेंगे की किस कार को मिली सफलता और कौन रहा असफल।
सालाना आधार पर मारुती सुजुकी को सेल्स में 8 फीसदी की बढ़त हुई है, जून 2022 में कंपनी ने 1,22,685 गाड़ियों की सेल की थी, जो जून 2023 में बढ़कर 1,33,027 यूनिट्स हो चुकी है, जबकि मासिक आधार पर गिरावट नजर आ रही है। मई 2023 के मुकाबले जून में मारुती सुजुकी को सेल्स में 7 फीसदी को नुकसान हुआ है। चलिए सालाना आधार पर जारी हुई रिपोर्ट में एक-एक करके सभी कारों के बारे में जानते हैं।
जून 2023 में Maruti Suzuki ने सबसे अधिक WagonR को बेचा है, हालांकि सालाना आधार पर इसकी सेल्स में 8.91 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही हैं। जून 2022 में वैगनऑर के 19,190 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो इस साल महज 17,481 यूनिट रह गई है। मारुती की कुल सेल में इस कार की हिस्सेदारी 13.14 फीसदी रही है।
ये भी पढ़ें: कैसी होगी विदेश में देखी गई Aprilia RS 440, भारत में कब होगी लॉन्च? यहां पढ़े सभी सवाल के जवाब
दूसरे नंबर पर आती है Maruti Swift, जून 2022 के मुकाबले इस साल स्विफ्ट की सेल्स में 1.59 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। पिछले साल इस कार के कुल 16,213 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जबकि इस साल ये आंकड़ा 15,955 यूनिट रहा है। तीसरे पायदान पर आती है Maruti Baleno, इस कार की सेल में पिछले साल के मुकाबले 12.58 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जून 2022 में बलेनो के 16,103 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो इस साल 14,077 यूनिट्स रही है। चौथे नंबर पर है सबसे अधिक पसंद की जाने वाली Maruti Alto, लेकिन इस कार की सेल में भी कमी देखने को मिल रही है। पिछले साल जून में आल्टो के 13,790 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो इस साल 17.89 फीसदी गिरकर 11,323 यूनिट्स रही है।
पांचवे नंबर पर आती है Maruti Brezza, मारुती सुजुकी की टॉप दस लिस्ट में ब्रेज़ा एकलौती ऐसी कार है जिसकी सेल में इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले साल इस कार के 4,404 यूनिट की बिक्री हुई थी, इस साल इसमें 140.19 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। जून 2023 में मारुती ब्रेज़ा के कुल 10,578 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌