हार्ले-डेविडसन की बहुप्रतीक्षित बाइक Harley Davidson X440 को लॉन्च कर दिया गया है, इस बाइक की मैन्युफैक्चरिंग Hero Motocorp कर रही है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको एक खास जानकारी दी जाने वाली है, जोकि एक कस्टमर होने की वजह से जानना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस प्रकार हार्ले डेविडसन ने अपनी बाइक को हीरो मोटोकॉर्प की मदद से लॉन्च किया है, ठीक उसी प्रकार हीरो कंपनी भी एक स्पोर्ट्स क्रूजर बाइक लॉन्च करने जा रही है, जिसमें Harley Davidson मदद करने वाली है।
नई बाइक के कुछ फीचर्स भी सामने आ रहे हैं, जिनको जानने पर आप भी उत्साहित हो सकते हैं। चलिए जानते हैं की क्या खास होने वाला है हीरो की नई बाइक में। इस बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं, जोकि बाइक को स्पोर्टी लुक देने का काम करेंगे। बाइक के अन्य फीचर्स सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड की हंटर को चुनौती दे सकती।
बाइक के इंजन और पावर के बारे में जो बातें सामने आ रही हैं, उनके मुताबिक इसमें 350cc का इंजन दिया जा सकता है, वहीं सेफ्टी के लिए बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस का प्रयोग किया जा सकता है। जबकि फ्रंट में डबल डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है, ये फीचर्स सेफ्टी के लिहाज से बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं। वहीं स्मार्ट फीचर्स के तौर पर डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल दिया जा सकता है, इसमें डिजिटल फ्यूल गेज, ओडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर और लो आयल इंडिकेटर जैसी खूबियां दी जा सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Skoda Kushaq Matte Edition हुई लॉन्च, इस स्पेशल एडिशन की बनेंगी केवल 500 गाड़ियां
जानकारों का मानना है की हीरो कंपनी काफी समय से एक बेहतर बाइक बनाने की कोशिश में लगी हुई है और इस कड़ी में कुछ नई बाइक्स को लॉन्च भी किया गया था, लेकिन वो कस्टमर्स को आकर्षित करने में कामयाब न हो सकीं। ये देखना रोचक होगा की हार्ले के साथ साझेदारी में बनने वाली बाइक किस हदतक कस्टमर्स को अपनी ओर खिंच पाती है।
जहां तक बात रही Harley Davidson X440 की तो इसे मौजूदा हार्ले डीलरशिप के अलावा प्रीमियम हीरो डीलरों के माध्यम से बेचा जाएगा। कंपनी का ये लक्ष्य है की इसे कम से कम समय में अधिक से अधिक डीलर्स तक पहुंचाया जा सके और इसके लिए बड़े स्तर पर काम चल रहा है।
Latest posts:-
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल