New car launch in july: ये हैं जुलाई में लॉन्च होने जा रही दमदार फीचर्स वाली शानदार गाड़ियां

New car launch in july: 2023 की दूसरी छमाही (जून-दिसंबर) में कुछ नई गाड़ियां लॉन्च होने जा रही हैं। किआ अपनी मिडसाइज एसयूवी (kia seltos facelift) को अपडेट करने के लिए पूरी तरह तैयार है, मारुति (Maruti Suzuki) पहली बार प्रीमियम एमपीवी (Maruti Invicto) कार लॉन्च करने जा रही है, ये कंपनी की अबतक की सबसे महंगी कार होने वाली है। इसके साथ Hyundai भी अपनी कॉम्पैक्ट suv, Hyundai Exter लॉन्च करने जा रही है। आइए विस्तार से जानते हैं इन कारों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

kia seltos facelift

आज ही लॉन्च हुई इस कार को लेकर काफी समय से बातें चल रही थीं। फेसलिफ्ट मॉडल में कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड के साथ-साथ एक नया पावरट्रेन भी दिया गया है। वहीं फ्रंट फेशिया और रियर एंड के साथ-साथ ट्विन कनेक्टेड इंफोटेनमेंट स्क्रीन इंटीरियर को नया लुक देने वाला है। स्पेशल फीचर के तौर पर कार में ADAS शामिल किया गया है। बात इंजन की करें तो इसमें 115hp की पावर देने वाला 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जा रहा है। ये इंजन इससे पहले Hyundai Verna और Kia Carens में भी देखा हुआ है।

Maruti Invicto

Maruti Invicto, Toyota Innova Hycross का एक नया मॉडल होने वाली है, इसे मारुति सुजुकी तैयार कर रही है और मारुती के लोगो डिज़ाइन के साथ इसकी बिक्री भी की जाने वाली है। कार में 183hp की पावर देने वाला 2.0-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन इंजन दिया जाने वाला है, जबकि बेस मॉडल में 172hp की पावर देने वाला, 2.0-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिए जाने की बात कही जा रही है। इनविक्टो की कीमत कम रखने के लिए कंपनी इसमें ADAS सुइट और कुछ अन्य हाई-एंड फीचर्स देने से बच सकती है।

ये भी पढ़ें: मार्च 2024 में लॉन्च होगी हीरो की हार्ले-डेविडसन वाली क्रूजर बाइक, मचेगा बवाल

Hyundai Exter

ग्रैंड आई10 निओस (Grand i10 nios) और ऑरा (Hyundai Aura) के बेस पर डिज़ाइन की गई Hyundai Exter टाटा पंच और सिट्रोएन सी3 के लिए कड़ी चुनौती लेकर आने वाली है। ये कार कंपनी की सबसे छोटी suv होने वाली है। कंपनी ने पावरट्रेन के विकल्प भी साझा किए हैं, जिसमें पता लगता है की इसमें मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ 83hp की पावर देने वाला, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाने वाला है। उसी इंजन के साथ फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट भी मिलने वाली है।

Latest posts:-