भारतीय बाजार में स्कोडा इंडिया ने कुशाक Matte वेरिएंट को लॉन्च की है। जिसे कुशाक लाइन-अप में स्टाइल और मोंटे कार्लो वेरिएंट के बीच रहेगा। लोग स्कोडा कुशाक Matte वेरिएंट को एंट्री लेवल 1.0लीटर पेट्रोल वेरिएंट या अधिक पॉवरफुल 1.5-लीटर टीएसआई यूनिट के ऑप्शन के साथ बुक कर सकते हैं। इस नए वेरिएंट के लिए कंपनी केवल 500 यूनिट्स बनाएगी।
इन गाड़ियों को देगी टक्कर
आपको बता दें matte edition की शुरुआत के साथ स्कोडा कुशाक लाइन-अप को फ्रेश रखना चाहती है। क्योंकि आज के समय में कुशाक और स्लाविया के लिए कोई बड़ा अपडेट भी नहीं है। हालाकि कंपनी इसमें बड़ा अपडेट करना चाहती है और इसके साथ ही नया वेरिएंट पुराने पर ही बेस्ड होगा। इस कार के पापुलैरिटी स्पेशल एडिशन से आप इतना ही अंदाजा लगा लीजिए क्यों कंपनी इसका के मात्र 500 यूनिट सी बना रही है कई बार ऐसा होता है कि कंपनी कुछ स्पेशल एनिवर्सरी या फिर कार से रिलेटेड कुछ सेलिब्रेशन करने के लिए स्पेशल एडिशन को निकाल देती है ऐसा ही कुछ इस कंपनी ने भी किया है।
देने होंगे 40 हजार एक्स्ट्रा
कीमत की बात करें तो नए वेरिएंट की कीमत स्टैंडर्ड कुशाक स्टाइल वेरिएंट से 40,000 रुपये से अधिक है। आपको बता दें, कुशाक मैट संस्करण की कीमतें 1.0 टीएसआई मैनुअल के लिए 16.19 लाख रुपये, 1.5 टीएसआई मैनुअल के लिए 18.19 लाख रुपये, 1.0 टीएसआई ऑटोमैटिक के लिए 17.79 लाख रुपये और टॉप-स्पेक 1.5 टीएसआई ऑटोमैटिक के लिए 19.39 लाख रूपये है।
ये भी पढ़ें: मात्र 7.30 लाख रुपये में लॉन्च होगी 350km रेंज वाली Tata Nano Ev? तगड़े फीचर्स बनें सूरमा
अपकमिंग स्कोडा कोडियाक
आपको बता दें आने वाले दिनों में नई Skoda Kodiaq को प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा। जो इलेक्ट्रिक मोड में 100 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। कंपनी ने जो तस्वीरें पेश की है उसे देख कर यहीं लग रहा है को इस एसयूवी की डिजाइन पूरी तरह से अलग होगी इसके कुछ एलीमेंट्स साफ तौर पर नजर आ रहे हैं। इस कार में 5 और 7 लोगों के बैठने का ऑप्शन है।
Latest posts:-
- मारुति सुजुकी ने लांच की 6 एयरबैग वाली अल्टो 800 कार: सेफ्टी और डिज़ाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक