Site icon Motor Radar

लड़कियों को आने वाला है चक्कर, अजी Bajaj Boxer 150cc जो आ रही है!

bajaj-boxer-150

bajaj-boxer-150

अप्रैल 2015 से पहले भारतीय सड़कों पर आधिकारिक तौर पर मौजूद रहा Bajaj Boxer आज मार्केट से गायब हो चुका है। इस बाइक को लोग आवाज से ही पहचान जाते थे, लेकिन अब इसकी आवाज सुनने को सब तरस गए हैं। अब आप सोच रहे होंगे की जब ये बाइक मार्केट से हटा ली गई है तो इसके बारे में बात क्यों हो रही है, तो बता दें की बजाज ऑटो ने हीरो मोटोकॉर्प की राह पर चलते हुए अपनी बॉक्सर को एक नए अंदाज में लॉन्च करने का मन बना लिया है, जैसा की अभी हाल ही में हीरो करिजमा को लॉन्च करके किया गया है।

नई Bajaj Boxer की सबसे खास बात इसका डिज़ाइन होने वाला है, मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक बॉक्सर को इस बात स्पोर्ट्स बॉडी पर बनाया जा रहा है। यानि की स्पोर्टी लुक के साथ आज के युवाओं को आकर्षित करने की प्लानिंग है। कंपनी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बजाज ऑटो ने बॉक्सर के नए मॉडल को तैयार करने के लिए triumph मोटर्स की मदद लेने वाली है।

बजाज बॉक्सर में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें 150 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जा सकता है, ये इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ होने वाला है। सेल्फ और किक स्टार्ट के साथ बॉक्सर में एडवांस डिजिटल डिस्प्ले भी मिलेगा, इसमें ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, लोकेशन ट्रैकर, रियल टाइम माइलेज, डिजिटल फ्यूल गेज और डिजिटल क्लॉक शामिल रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Toyota Hilux की कीमत सुन तोते उड़ गए क्या? बैंक वाले भी लोन दे रहे हैं चिच्चा

ऑटो एक्सपर्ट्स की मानें तो आगे आने वाले सालों में स्पोर्ट्स बाइक के प्रति भारतीय कस्टमर्स में क्रेज बढ़ने वाला है, ऐसे में बाकी कंपनियों की तरह बजाज भी अपनी रेंज का विस्तार करने में जुटी हुई है। इनके पास पहले से pulsar सीरीज है, इस सीरीज में एक से बढ़कर एक बॉक्स को लॉन्च किया गया है और अभी इस साल के बाकि बचे महीने में पल्सर के चार अन्य मॉडल्स को लॉन्च किया जाने वाला है।

Bajaj Boxer 150cc की कीमत 1.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है, इसके बारे में आधिकारिक तौर पर पूरी जानकारी लॉन्च के वक़्त ही सामने आएगी।

Latest posts:-

Exit mobile version