Pickup Truck खरीदने वालों के लिए आज कई विकल्प हैं, इन्ही में से एक विकल्प के बारे में सभी जानकारियां लेकर आ चुके हैं। इसका नाम Toyota Hilux है, दमदार परफॉरमेंस के साथ आने वाले इस पिकअप में क्षमता भी बेहतरीन है। 30.40 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत परफॉरमेंस और फीचर्स के हिसाब से काफी सही माना जा रहा है। एक्सपर्ट्स भी इसे सकारत्मक मानते हैं।
Toyota Hilux की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत तो 30.40 लाख रुपये है, अगर इसके टॉप मॉडल को खरीदते हैं तो 37.90 लाख रुपये तक लग सकते हैं। कीमत के बारे में और अधिक जानकारी शोरूम से मिल जाएगी। चलिए अब आपको इसके फीचर्स और इंजन के बारे में जानकारी देते हैं, जिनका होना किसी भी गाड़ी में सबसे जरुरी माना जाता है।
पांच सीटर Toyota Hilux में 2755 सीसी का इंजन मिलता है, ये इंजन 1600-2800 आरपीएम पर 500Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता लेकर आता है। इसके अलावा इसमें 3000-3400 आरपीएम पर 201.15bhp की पावर देने की ताकत भी है। 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ पिकअप की ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है। ये 4WD के साथ आता है, यानी की किसी भी रस्ते पर ड्राइव करने में मजा आने वाला है।
ये भी पढ़ें: तूफान उड़ाने वाली है Tata Altroz Racer! इस कीमत में लॉन्च इस दिन होगी…
BS VI 2.0 एमिसन नॉर्म्स के साथ हिलक्स में 80 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जोकि सफर में सहूलियत लेकर आने वाला है। फ्रंट में Double wishbone और रियर में leaf spring सस्पेंशन के साथ इस पिकअप में अडजस्टेबल स्टीयरिंग (टिल्ट और टेलीस्कोपिक) दी जाने वाली है। बात रही सेफ्टी की तो Toyota Hilux के फ्रंट में वेन्टीलेटेड डिस्क और रियर में डिस्क ब्रेक मिलता है।
5325mm लंबाई, 1855mm चौड़ाई और 1815mm की उंचाई के साथ 3085mm का व्हीलबेस पिकअप को आइडियल बना देता है। टोयोटा मोटर्स ने अपने इस पिकअप में वो सभी फीचर्स दे रखे हैं, जो किसी भी महंगी कार में मिलते हैं। जैसे की स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री (Smart Access Card Entry), कीलेस एंट्री (KeyLess Entry), इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन (Engine Start/Stop Button), ग्लोव बॉक्स कूलिंग (Glove Box Cooling), वौइस् कमांड (Voice Command), स्टीयरिंग व्हील गियर शिफ्ट पैडल (Steering Wheel Gearshift Paddles), इन सबके साथ
टैकोमीटर (Tachometer), इलेक्ट्रॉनिक मल्टी-ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter), लेदर सीट्स (Leather Seats), ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment), डिजिटल क्लॉक (Digital Clock), डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer), ड्राइविंग एक्सपीरियंस कंट्रोल ईको (Driving Experience Control Eco) भी मिलता है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌