Mercedes-Benz India ने भारत में अपनी नई कार 2nd Gen GLC की बुकिंग शुरु कर दी है और अबतक जो आंकड़े सामने आए हैं उनके मुताबिक भारतीय कस्टमर्स में इस कार के लिए काफी उत्साह है। जीएलसी भारत में मर्सिडीज-बेंज की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक रही है। इसकी परफॉरमेंस भी काफी दमदार रही है।
अगर आप भी इस कार को खरीदने के लिए उत्सुक हैं तो नजदीकी डीलर या फिर ऑनलाइन माध्यम से 1.5 लाख रुपये की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। बात रही लॉन्च की तो 9 अगस्त को आधिकारिक तौर पर इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। भारतीय मार्केट में मर्सिडीज-बेंज जीएलसी सीधे तौर पर बीएमडब्ल्यू एक्स3, ऑडी क्यू5, जगुआर एफ-पेस, वोल्वो एक्ससी60, लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट और लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार जैसी कारों के लिए चुनौती पेश करने वाली है।
बेसिक फीचर्स के तौर पर कार में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोस, क्रैश सेंसर, एयर कंडीशनर, हीटर और ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी खूबियां मिलने ही वाली हैं। सेफ्टी के लिहाज से भी ये कार बेहद ही शानदार होने वाली है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पैसेंजर और ड्राइवर एयरबैग के अलावा इसमें साइड कर्टेन एयरबैग भी दिया जाने वाला है।
ये भी पढ़ें: 938 रुपये की emi में मिल जाएगी 2019 मॉडल Platina, 18,500 किलोमीटर चली…
Mercedes-Benz 2nd Gen GLC की शुरआती कीमत 70 से 80 लाख रुपये के बीच हो सकती है, हालांकि आधिकारिक तौर पर कीमत लॉन्च के वक़्त ही सामने आएगी। कंपनी इस कार के साथ दो इंजन पेश करने वाली है GLC 300 4Matic 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 48V माइल्ड हाइब्रिड सेटअप से लैश है जो अतिरिक्त 27 bhp का पावर देता है।
कार में मिलने वाला दूसरा इंजन 2.0L टर्बो डीजल हो सकता है, इस इंजन के पावर और टॉर्क के बारे में अभी सूचना सामने नहीं आई है। शुरुआती तौर पर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक कार का बाहरी लुक काफी बदल चूका है, ये अपने पिछले मॉडल से एकदम अलग है। 12.3” इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन के साथ नया 11.9” पोर्ट्रेट-स्टाइल इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है। कार के बाकी के फीचर्स की जानकारी लॉन्च के वक़्त ही सामने आएगी, बुकिंग से जुड़ी और जानकारी के लिए आप कस्टमर सपोर्ट से संपर्क कर सकते हैं।