938 रुपये की emi में मिल जाएगी 2019 मॉडल Platina, 18,500 किलोमीटर चली…

अगर आप भी दमदार माइलेज वाली Platina को खरीदने की प्लानिंग में हैं और बजट नहीं बन पा रहा तो बिलकुल सही जगह आए हैं। आज हम आपको बजाज मोटर्स की सबसे दमदार और शानदर बाइक प्लेटिना के कुछ ऐसे पुराने मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत तो कम है ही लेकिन कंडीशन भी बेहतर नजर आ रही है। आगे बढ़ें उससे पहले आपको बता दें की अगर नई प्लेटिना खरीदने जाते हैं तो उसके लिए 70,400 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अदा करनी हो सकती है।

1: Bajaj Platina 110cc ES Disc BS6 2021 मॉडल को 66 हजार रुपये में बेचा जा रहा है, ये बाइक droom नाम की वेबसाइट पर रजिस्टर है और अबतक इसे 15,235 किलोमीटर ही ड्राइव किया गया है। बाइक ओनर के मुताबिक ये 80kmpl से अधिक का माइलेज देती है। ड्रूम पर इसके साथ कोई भी फाइनेंस प्लान नहीं दिया जा रहा है।

2: दिल्ली RTO में रजिस्टर Bajaj Platina Alloy ES-110cc 2019 मॉडल की कीमत मात्र 48 हजार रुपये है, ये बाइक आज भी 70kmpl से अधिक का माइलेज देती है। जानकारी के मुताबिक अबतक प्लेटिना के इस यूनिट को 1,841 किलोमीटर ड्राइव किया गया है और साथ में 1,217 रुपये की मासिक emi का प्लान भी दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Simple One के कारनामें देख ola को आया चक्कर, ये रहा कारनामें का सबूत

3: 35 हजार रुपये में आने वाली Bajaj Platina 100cc 2016 को ड्रूम पर लिस्ट किया गया है, ये बाइक 21,710 किलोमीटर चल चुकी है और 80 के करीब माइलेज देती है, ऐसा हम नहीं बल्कि बाइक के ओनर द्वारा दी गई जानकारी में है। अगर आप इसे फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए 887 रुपये की मासिक emi लगने वाली है।

4: फरीदाबाद RTO में रजिस्टर Bajaj Platina 100cc ComforTec Alloy 2019 मॉडल को खरीदने के लिए 42,355 रुपये लगने वाले हैं। ये बाइक अबतक 17,735 किलोमीटर ड्राइव की जा चुकी है और अभी भी इसमें 75 के करीब का माइलेज देने की क्षमता है। बात फाइनेंस प्लान की करें तो इसके लिए 1,090 रुपये की मासिक EMI के विकल्प का चयन कर सकते हैं, हालांकि अन्य और कोई भी प्लान पेश नहीं किया गया है।

5: 36,445 रुपये में आने वाली Bajaj Platina 110 CBS 2019 की कीमत ड्रूम पर आने के बाद से दो बार कम की जा चुकी है। 18,500 किलोमीटर चली इस बाइक के साथ 938 रुपये की मासिक EMI का विकल्प दिया जा रहा है। इसमें भी 70 से अधिक का माइलेज देने की क्षमता है।