Simple One के कारनामें देख ola को आया चक्कर, ये रहा कारनामें का सबूत

इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में एक के बाद एक नए प्लेयर्स की एंट्री हो रही है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो लॉन्च से पहले ही सभी के बीच चर्चा का विषय बने हुए थे। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की, इस स्कूटर के लॉन्च से पहले ही भारी माहौल बनाया गया था। कुछ रिपोर्ट्स में यहां तक बताया जा रहा था की इसकी रेंज 300km होने वाली है। चलिए जानते हैं की किन खूबियों के साथ आता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर और क्या है इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत।

Simple One रेंज के मामले में बाकी सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से आगे है, हालांकि इसके साथ इसकी कीमत में भी इजाफा हो जाता है। कंपनी की ओर से इसके सभी फीचर्स को जारी कर दिया गया है और अभी आपको उसी की जानकारी दी जाने वाली है। दावे के मुताबिक एक बार फुल चार्ज होने पर Simple One को 212km तक भगाया जा सकता है।

8500w का PMSM मोटर इसकी सबसे बड़ी ताकत है, ये मोटर 4.5 kw की पावर जेनरेट करता है। स्कूटर को स्टार्ट करने के लिए रिमोट और पुश बटन दोनों ही विकल्प दिए जाते हैं, जोकि सहूलियत के हिसाब से काफी सही हैं। स्कूटर में IP67 रेटिंग 5 kwh की सिंगल बैटरी दी हुई है, IP67 रेटिंग का मतलब है की इसे किसी भी मौसम में बड़े आराम से ड्राइव किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: सिंगल चार्ज में 100km की रेंज देता है ola इलेक्ट्रिक का ये मॉडल, एक्स-शोरूम कीमत…

1.45 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाले सिंपल one में Navigation, Call/SMS Alerts, Geo Fencing, Music Control, OTA और Keyless Ignition जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ सफर को आरामदायक बनाया जा सकता है। पैसेंजर फुटरेस्ट के साथ अंडर सीट 30 लीटर का स्टोरेज भी मिल जाता है। बात डायमेंशन की करें तो इसकी लंबाई 1900 mm, चौड़ाई 785 mm और उंचाई 1163 mm दी हुई है, इसे किसी भी स्थिति में ड्राइव किया जा सकता है। अगर आपको हाइट थोड़ी कम है तो भी ड्राइव कर सकते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक 105 kmph की टॉप स्पीड के साथ Simple One मात्र 2.77s में 40kmph की रफ़्तार पकड़ लेता है। कम्फर्ट स्टर को बेहतर बनाने के लिए स्कूटर क फ्रंट में Telescopic Fork और रियर में Symmetrically mounted progressive Mono Shock सस्पेंशन दिया जाता है। जबकि दोनों साइड में दिए डिस्क ब्रेक के साथ सेफ्टी भी दमदार हो जाती है।