सिंगल चार्ज में 100km की रेंज देता है ola इलेक्ट्रिक का ये मॉडल, एक्स-शोरूम कीमत…

OLA Electric तेजी से सफलता के नए मुकाम हासिल कर रही है और ये सब संभव हो पाया है बेहतरीन परफॉरमेंस की वजह से। कंपनी ने जब अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था, उस वक़्त इसे कुछ खास पसंद नहीं किया गया था लेकिन बाद में जैसे-जैसे कस्टमर्स ने इसकी खासियत जानी उसके साथ ही सेल्स में बड़ा बूस्ट देखने को मिला।

यही वजह है की ओला आज भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता साथ ही सेलर है और आगे भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलने वाला है। इस आर्टिकल में कंपनी के बेस इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल Ola S1 Air की चार्ज होने वाली है। यहां हम रेंज से लेकर फीचर्स और फिर कीमत तक की जानकारी देने वाले हैं।

अभी ओला कंपनी के पास तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola S1 Air, Ola S1 और Ola S1 Pro) हैं, इनमें Ola S1 Air बेस मॉडल है। इन सभी में जो सबसे बड़ा अंतर देखने को मिलता है वो है रेंज का। इसके अलावा ज्यादा कुछ बदलाव नजर नहीं आता है। 4.5 kw की पावर लेकर आने वाले इस स्कूटर को चार्ज करने के लिए 4 घंटे और 30 मिनट का समय लगता है और एक चार्ज में इसे 100 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 86,017 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ Honda SP 125 ने मचाया बवाल, 710 किलोमीटर से…

इसके दोनों टायर्स में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ड्रम ब्रेक दिए जाते हैं, जबकि टॉप मॉडल में आपको डिस्क ब्रेक मिल जाएंगे। चार्जिंग पॉइंट, फ़ास्ट चार्जिंग के साथ ब्लूथूत कनेक्टिविटी, डिजिटल क्लॉक, बैटरी चार्जिंग लेवल/इंडिकेटर, लो बैटरी वार्निंग लाइट के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर जैसी खूबियां सामने लगे डिजिटल डिस्प्ले में मिल जाएंगी।

अगर आप Ola S1 Air को टॉप ड्राइविंग मोड में ड्राइव करते हैं तो 76km तक चल सकते हैं, हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है की नार्मल मोड में चलने से बैटरी पर भी ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ता और बैकअप भी बेहतर मिलता है। अंडर सीट स्टोरेज की क्षमता 30 लीटर से बड़ी है, यानी की इसमें आराम से दो हेलमेट रखे जा सकते हैं, इसके अलावा अन्य सामान भी रखे जा सकते हैं।

Ola S1 Air को 1.10 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ 1.7 लाख रुपये तक की ऑन रोड कीमत में खरीद सकते हैं, ये कीमतें आपके शहर में बदल भी सकती हैं। अगर आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप मॉडल यानी की Ola S1 Pro को खरीदते हैं तो इसके लिए 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) देने हो सकते हैं।