125cc सेगमेंट में कुछ साल पहले ही शामिल हुई Honda SP 125 के पास एक बड़ा कस्टमर बेस है। ये बाइक परफॉरमेंस के मामले में अपनी ही शाइन को टक्कर दे रही है, कुछ रिपोर्ट्स में ये बताया जा रहा है की ये बाइक सेल्स के मामले में भी shine 125 से आगे है। अगर आप भी बाइक लेने की सोच रहे हैं तो कम्यूटर सेगमेंट में कई विकल्प मिल जाएंगे, जहां बात रही Honda SP 125 की तो ये भी एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती है। इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है, इसके साथ ही जानेंगे एक्स-शोरूम कीमत भी।
बाइक राइड को कम्फ़र्टेबल बनाने के लिए बाइक के फ्रंट में Telescopic और रियर में Hydraulic सस्पेंशन दिया जाता है, वहीं सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जबकि रियर साइड में ड्रम ब्रेक मिलता है। Diamond कट अलॉय व्हील के साथ SP 125 की खूबसूरती काफी बढ़ जाती है, व्हील साइज 457.2 mm (फ्रंट) और 457.2 mm (रियर) है।
एलईडी हेडलाइट, बल्ब टेल लाइट, बल्ब टर्न साइड इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर, एवरेज फ्यूल इकॉनमी जैसे फीचर्स आपको फ्रंट में देखने को मिल जाएंगे, इनके होने से सहूलियत बढ़ जाती है। 785 mm चौड़ाई, 2020 mm लंबाई, 1103 mm उंचाई, 790 mm सैडल हाइट, 160 mm ग्राउंडक्लीयरेन्स और 1285 mm लंबे व्हीलबेस के साथ बाइक का क्रेब वेट 116 किलोग्राम तक जाता है।
ये भी पढ़ें: 700km का फुल टैंक माइलेज देती है TVS Sports, कीमत सुन शोरूम जाने वाले हैं पापा
Honda Motorcycle and Scooter India जो दावा करती है उसके मुताबिक SP 125 में 65kmpl का माइलेज देने की क्षमता है। अगर इसके साथ दिए जाने वाले 11.2 लीटर फ्यूल टैंक को फुल कर दिया जाए तो 710 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जा सकती है।
फुल टैंक माइलेज के मामले में SP 125, कई अन्य बाइक्स से काफी आगे है, हालांकि पिछले साल लॉन्च हुई Tvs Raider इस मामले में थोड़ी बेहतर नजर आती है। स्पोर्ट्स बॉडी पर आने के बाद भी रेडर की माइलेज 65kmpl के आस-पास है। 86,017 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ Honda SP 125 की ऑन रोड कीमत शहर के मुताबिक बदल भी सकती है, इसकी सटीक जानकारी नजदीकी डीलर से मिल सकती है।