Royal Enflield Hunter: आज हम आपको रॉयल एनफील्ड मोटर कंपनी की एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लॉन्च होने के साथ ही भारतीय ऑटो बाजार में धमाल मचा चुकी है। Royal Enflield Hunter नाम से हाल ही में लॉन्च हुई इस क्रूजर बाइक को ग्राहकों द्वारा इतना प्यार मिलेगा यह बात कंपनी ने भी नहीं सोची होगी।
आज के यंग जनरेशन से लेकर के पुराने ख्यालात के लोग भी अब बुलेट को छोड़ इस क्रूजर बाइक पर शिफ्ट हो रहे हैं। माना जा रहा है कि यह अपने लुक के साथ ही चलाने में भी काफी सहूलियत देता है। आगे की खबर में हम आपको Royal Enflield Hunter के बारे में तमाम चीजें बताएंगे। जिसमें इसके इंजन से लेकर के फीचर्स और माइलेज से लेकर के कीमत सभी चीजें शामिल होंगी।
Royal Enflield Hunter में आ रही इंजन
रॉयल इनफील्ड मोटर कंपनी इस बाइक में आपको बुलेट की तरह ही 349.34 cc की इंजन देती है। जो कि 6100 rpm पर 20.4 PS की पावर देती है और 4000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। इसके साथ ही आपको इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया हुआ मिलता है।
ये भी पढ़ें: 1.5 लाख रुपये में शुरू हुई Mercedes-Benz 2nd Gen GLC की बुकिंग, एक्स-शोरूम कीमत देख पसीना…
Royal Enflield Hunter की माइलेज
इस बाइक की माइलेज भी बिल्कुल रॉयल इनफील्ड के बुलेट की तरह ही है। यानी कि यह बाइक भी लगभग 36-40 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। वहीं, इसमें आपको लगभग 13 लीटर की फ्यूल टैंक में ही देखने को मिलती है।
Royal Enflield Hunter में आ रही फीचर्स
Hunter में कुछ खास फीचर्स के नाम पर ड्यूल चैन ABS, नवीगेशन, मोबाइल कॉनिक्टिविटी और सर्विस डूए इंडिक्टर जैसी चीजें देखने को मिलती है। वहीं, आगे कुछ बेसिक फीचर्स के नाम पर फ्युल गेज, स्टैंड इंडिकेटर, एनालोग स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, और इंजन ऑफ – ऑन बटन जैसी चीजें देखने को मिल जाती है।
Royal Enflield Hunter की कीमत
Royal Enfield के इस Hunter के 3 वंरिएंट मार्केट में मौजूद हैं, साथ ही यह 8 कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाती है। जिसमें इसकी बेस वेरिएंट की कीमत ऑनरोड कीमत 1.73 लाख रुपए है। और टॉप वेरिएंट की ऑनरोड कीमत 2 लाख रुपए है।