Tata motors के बाद Toyota kirloskar motors ने भी अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है, टोयोटा की गाड़ियों पर नई कीमत 5 जुलाई से ही लागू हो चुकी है और अब आपको इनकी गाड़ियों को खरीदने के लिए अधिक पैसे खर्च करने होंगे। कंपनी से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक गाड़ियों को बनाने की लागत लगातार बढ़ रही है ऐसे में घाटे को कम करने के लिए कीमतों को बढ़ाना होता है, हालांकि कंपनी ये पूरा कोशिश करेगी की ग्राहक कम से कम कीमत में टोयोटा की गाड़ियों को खरीद सके।
आपको बता दें की टोयोटा की गाड़ियों को भारत में काफी पसंद किया जाता है, भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इस कंपनी के पास सभी सेगमेंट की गाड़ियां हैं और इनमें से भी कुछ के लिए एक साल तक की वेटिंग चल रही है। हैचबैक सेगमेंट में toyota के पास Glanza नाम की कार है, जबकि मिड साइज suv सेगमेंट में Urban cruiser Hyryder जैसी धाकड़ कार मौजूद है। अगर आप उससे भी उपर जाने की बात सोच रहे हैं तो Toyota Innova Hycross, Toyota Fortuner और Toyota Hilux जैसी कारों को चुन सकते हैं। ये गाड़ियां फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक के मामले में काफी आगे हैं।
कीमतें
उपर दिए सभी मॉडल्स की कीमत कुछ इस प्रकार है: टोयोटा ग्लैंजा 6.71 लाख रूपये से लेकर 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है अर्बन क्रूजर हायराइडर 10.73 लाख से लेकर 19.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। इनोवा क्रिस्टा 19.99-25.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलती है। टोयोटा FORTUNER 32.59-50.29 लाख (एक्स-शोरूम), टोयोटा HILUX 30.40-37.90 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये में बिकती है। ये सभी कीमतें 5 जुलाई से पहले की हैं। नई कीमत सामने आने में अभी कुछ और दिनों का समय लगने वाला है, जानकारी मिलते ही आपके लिए लेकर आएंगे।
ये भी पढ़ें: Fame II सब्सिड ने electric scooters की लंका लगा दी, अब कहने को तो OLA नंबर एक है लेकिन
एक दिन पहले ही टोयोटा इनोवा के रीबैज मॉडल को Maruti suzuki ने Maruti Invicto के नाम से लॉन्च किया है। इस कार से जुड़े बाकी सभी काम टोयोटा ही करने वाली है, बस अंतर होगा ब्रांडिंग का। इन्विक्टो को मारुती के Nexa ऑउटलेट से बेचा जाने वाला है, इसकी कीमत 24.7 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है और आगे टॉप वैरिएंट्स के साथ बढ़ती जाती है।
Latest posts:-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट