Fame II: तेजी से आगे बढ़ रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट को झटका तब लगा, जब भारत सरकार ने सब्सिड में कटौती की। इस फैसले के बाद से इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ कंपनियां ऐसी हैं, जिनकी सेल 50 फीसदी से अधिक गिर चुकी है। अभी के समय में ओला देश की नंबर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी और फेम 2 सब्सिड कम होने से ओला को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उसके बाद भी सेल्स में ओला (OLA) नंबर एक पायदान पर बनी हुई है।
जून 2023 में ola को जिस कंपनी से बड़ी चुनौती मिली, इसमें ather का नाम सबसे उपर लिया जा रहा है। जून 2022 के मुकाबले अथेर की सेल्स में 100 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है, हालांकि मई 2023 के मुकाबले ola की सेल्स में 57 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। जहां एक ओर मई 2023 में अथेर ने 15,256 यूनिट्स की बिक्री की थी, तो जून में कंपनी मात्र 6,479 यूनिट इलेक्ट्रिक बेच सकी। जानकारों का मानना है की इन सबके पीछे सबसे बड़ी वजह है सब्सिड का कम होना, इसके कम होने से इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है और जाहिर सी बात है की इससे कस्टमर्स में भी हिचक बढ़ जाती है।
अथेर कंपनी ने अपने स्कूटर की कीमत को कम बनाए रखने के लिए कई सारे फीचर्स को हटा दिया है। ather 450x में ब्लूथूत कनेक्टिविटी, गाइड मी होम, कॉल/मैसेज अलर्ट, ऑन बोर्ड नेविगेशन, रियल टाइम लोकेशन, रिमोट चार्ज मॉनिटरिंग, ट्रिप प्लानर और डॉक्यूमेंट स्टोरेज जैसी खूबियां नहीं दी जा रही हैं, इसके पीछे सिर्फ एक कारण है और वो ये की इसकी कीमत को कम रखा जा सके।
ये भी पढ़ें: मात्र 21 हजार रुपये में अपने नाम कर सकते हैं Honda Elevate, ये रही तरकीब
Fame II सब्सिड लागू होने के बाद अब प्रति किलोवॉट मात्र 10 हजार रुपये की सब्सिड़ी मिलने वाली है, पहले सरकार की ओर से प्रति किलोवॉट 15 हजार रुपये की सब्सिड़ी मिलती थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लागत बढ़ने की वजह से कुछ कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 20 से 25 हजार रुपये का इजाफा किया है, जोकि कस्टमर्स को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है।
Latest posts:-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट