ऑटोमोबाइल मार्केट में एक के बाद एक नई गाड़ियों को लॉन्च करने के बाद टाटा मोटर्स ने सेल्स में भी कमाल कर दिया है। टाटा मोटर्स ने टाटा टियागो (Tata Tiago) की बिक्री से जुडी एक बड़ी खबर शेयर की है। जी हाँ, कंपनी ने टियागो की 5 लाख यूनिट्स को सफलतापूर्वक बेच लिया है। इन पांच लाख यूनिट्स में से एक लाख गाड़ियां पिछले 15 महीने में बिकी हैं, जोकि कंपनी की ग्रोथ दिखाता है। ये कार पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों ही वेरिएंट में उपलब्ध है। साझा की गई जानकारी के मुताबिक टाटा टिआगो की सेल्स में 60 फीसदी हिस्सेदारी शहरी क्षेत्रों की रही है, जबकि बाकि 40 फीसदी कस्टमर ग्रामीण क्षेत्रों से हैं।
बिक्री के आंकड़ों के साथ कंपनी ने कुछ और बातें शेयर की हैं, जो जाहीर तौर पर कस्टमर्स का मूड और उनकी पसंद बताती हैं। कंपनी ने बताया की Tata Tiago एक बड़े कस्टमर बेस को आकर्षित करती है, इनके कस्टमर बेस में ज्यादातर वो लोग हैं, जिनकी औसत उम्र 35 साल है। इसके अलावा, टियागो की 10 फीसदी खरीदार महिलाएं रही हैं। इस साल अबतक जो आंकड़े मिले हैं, उनके मुताबिक Tata Tiago के 71 फीसदी कस्टमर ऐसे हैं, जिन्होंने पहली बार कार खरीदी है। यानी की ये बात तो साफ है की कंपनी नए कस्टमर्स को भी अपने साथ जोड़ने में कामयाब रही है।
Tata Tiago की सेल्स में सबसे बड़ी वजह रही है इसकी रेंज, आप अपनी जरुरत के मुताबिक पेट्रोल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी में से कोई भी चुन सकते हैं। इन सभी की परफॉरमेंस कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के हिसाब से दमदार है और इसमें मिलने वाले फीचर्स भी एडवांस हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Tata के बाद Toyota ने बढ़ाई अपनी गाड़ियों की कीमत, अभी जानें पहले वाली असली कीमत
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के हेड-मार्केटिंग विनय पंत ने बताया की, “टियागो ने लॉन्च के बाद से हमारी नई रेंज की लोकप्रियता को बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई है। टियागो ने ग्राहकों की उम्मीद पर खरा उतरकर दिखाया है, इसकी खूबियां ही सबसे बड़ी ताकत रही हैं और कंपनी पुरे जोश के साथ इसे आगे लेकर चलने वाली है। 5,00,000 यूनिट्स की बिक्री के आंकड़े को पार करना टाटा मोटर्स के लिए गौरव का पल है और हम ऐसे ही निरंतर आगे बढ़ने वाले हैं। हम अपने सम्मानित ग्राहकों को उनकी निरंतर रुचि के लिए धन्यवाद देते हैं।
Latest posts:-
- देश में Tata की इलेक्ट्रिक कारों का बढ़ा बोलबाला, कंपनी ने कुछ ही सालों में बेचे 1 लाख से अधिक EV
- 15 अगस्त को पहली बार नजर आएगी Mahindra Thar EV, ये है इसकी खासियत
- Hyundai Creta और Alcazar के स्पेशल एडवेंचर वेरिएंट की हुई धांसू एंट्री, इन खूबियों से लैस हैं ये एसयूवी
- Renault लेकर आ चुकी है ZOE EV, एक चार्ज में 395 किलोमीटर दूरी छोड़कर आएगी
- भारतीय सड़कों पर जलवा बिखेरने आ रही है KTM 890 Duke, तबाही मचने वाली है