2W Sales June 2023: जून 2023 हुई वाहनों की बिक्री से जुड़े आंकड़े धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं, हम पहले आपको car और top 10 suv cars की सेल्स से जुड़े आंकड़े बता चुके हैं और इस आर्टिकल के माध्यम से दोपहिया वाहनों की बिक्री के बारे में जानकारी देने वाले हैं। ऑटोमोबाइल खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 10 फीसदी का सुधार होता हुआ नजर आ रहा है। 2W की बिक्री में 7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और 3W की बिक्री में 75 फीसदी की वृद्धि हुई। जून 2023 में पैसेंजर व्हीकल बिक्री में 5 प्रतिशत की वृद्धि जबकि देश की शान कहे जाने वाले ट्रैक्टर की बिक्री में 41 प्रतिशत का सुधार हुआ है।
जून 2023 के महीने के लिए फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने 2W खुदरा बिक्री से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए हैं और इसमें बढ़त देखने को मिल रही है। 2W की बिक्री पिछले महीने 6.77 प्रतिशत बढ़कर 13,10,186 यूनिट्स हो गई, जोकि जून 2022 में बेची गई 12,27,149 यूनिट्स से अधिक है। हालांकि, मासिक आधार पर इसमें गिरावट देखी जा रही है, मई 2023 14,93,234 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी।
हमेशा की ही तरह हीरो मोटोकॉर्प (Hero motocorp) एक बार फिर सेल्स चार्ट में पहले स्थान पर काबिज है कंपनी ने पिछले महीने कुल 4,26,601 यूनिट्स की बिक्री की जोकि जून 2022 में बेचे गए 4,25,388 यूनिट्स से अधिक है। इन आंकड़ों के साथ मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प की हिस्सेदारी 32.56 प्रतिशत है। दूसरे स्थान पर Honda Motorcycle and Scooter India का नाम सामने आ रहा है। होंडा कंपनी ने जून 2023 में कुल 2,82,493 यूनिट बाइक्स की बिक्री की, जबकि इसी महीने में पिछले साल ये आंकड़ा 2,82,974 यूनिट्स रहा था। होंडा की सेल्स में मामूली गिरावट देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें: 5 लाख कस्टमर्स तक पहुंची Tata Tiago, पिछले 15 महीने में ही एक लाख लोगों ने खरीदी ये कार
तीसरे नंबर पर Tvs motor company है, tvs ने पिछले महीने 2,26,511 यूनिट्स बाइक की बिक्री की, जोकि जून 2022 के 1,79,409 यूनिट्स से काफी बेहतर है। चौथे नंबर पर आती है Bajaj auto, बजाज ने जून 2022 में 1,15,715 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो इस साल बढ़कर 1,63,176 यूनिट्स हो चुकी है। पांचवे नंबर पर आती है Suzuki, इस कंपनी की सेल्स में भी बढ़त देखने को मिल रही है, सुजुकी ने जून 2022 में 50,184 यूनिट स्कूटर और बाइक्स की बिक्री की थी, ये इस साल बढ़कर 62,377 यूनिट्स को पार कर गई है।
Latest posts:-
- Best Mileage Bikes:75 km/l की जबरदस्त माइलेज देती हैं ये 5 बाइक, कीमत सुनके शोरूम दौड़ जायेंगे
- Top 5 Off Road Car: भारत की टॉप 5 ऑफ रोड कारें, जिसे आप जानते नहीं होंगे
- Car engine care: बिना एक्स्ट्रा पैसे खर्च किए ऐसे बढ़ जाएगी गाड़ी की उम्र, अभी जानिए
- Electric Bike: सिर्फ 10 रुपये में 140 किमी चलेगी ये इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत सिर्फ…
- अगले साल आ रही है NS400? इन खूबियां ने बना लिया है दिवाना