आज फेमस ब्रैंड की मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Invicto) के लुक और फीचर्स से पर्दा उठने वाला है। साथ ही इसके कीमत का भी खुलासा होने वाला है। प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में अन्य कंपनियों को कड़ी टक्कर देन आ रही मारुति इनविक्टो की नेक्सा शोरूम पर बुकिंग भी जारी है। वहीं अब तक टोयोटा की पॉपुलर एमपीवी इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड इस एमपीवी के बारे में कुछ-कुछ जानकारियां सामने आई हैं। आज आपको हम 5 मुख्य पॉइंट्स के जरिये इसके लुक और फीचर्स के साथ ही अनुमानित कीमत के बारे में भी जानकारी देने जा रहे हैं।
मारुति सुजुकी इनविक्टो को टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross) की तकनीकी प्लैटफॉर्म पर आधारित बनाया जाएगा और इसमें 7 और 8 सीटर कॉन्फिगरेशन का ऑप्शन हो सकता है। इसका निर्माण टोयोटा के बिदाडी प्लांट में हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टोयोटा मारुति सुजुकी को इनविक्टो की आपूर्ति करने के लिए उत्पादन करेगी। इसकी कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।
मारुति सुजुकी इनविक्टो 7 सीटर प्रीमियम एमपीवी हो सकती है। जिसकी लंबाई 4.75 मीटर, चौड़ाई 1.84 मीटर और ऊंचाई 1.79 मीटर हो सकती है। इसका व्हीलबेस 2850 एमएम हो सकता है और इसकी ग्राउंड क्लियरेंस भी हाई हो सकती है। यह कार काफ़ी चौड़े अलॉय व्हील्स के साथ मार्केट में एंट्री कर सकती है।
मीडिया रिर्पोट के अनुसार, मारुति सुजुकी इनविक्टो में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नॉलॉजी से लैस 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन देखा जा सकता है। यह इंजन 183hp की पावर जेनरेट कर सकता है और ई-सीवीटी ट्रांसमिशन ऑप्शन भी मौजूद हो सकता है। साथ ही एक 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन भी हो सकता है, जिससे 173hp तक की अधिकतम पावर पैदा की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: Gearbox: क्या आपको भी सिर्फ मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियर बॉक्स की जानकारी है? यहां जानते हैं कुछ नया
मारुति सुजुकी इनविक्टो की डिज़ाइन में क्रोम सराउंड और ब्लैक फिनिश वाली ग्रिल, थ्री-पॉड एलईडी डीआरएल, स्प्लिट हेडलैंप के साथ कनेक्टिंग टेलपेंट का उपयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही यह कार पावरफुल फ्रंट और रियर लुक के साथ आ सकती है। इनविक्टो एक तीन कतारों वाली एमपीवी है और मारुति सुजुकी इसे आकर्षक डिज़ाइन के साथ पेश करने की दिशा में काम कर रही है।
मारुति सुजुकी इनविक्टो में इंटीरियर और डैशबोर्ड के साथ कई सारे शानदार फीचर्स हैं, जैसे कि वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटोमैटिक एसी, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, सुजुकी कनेक्ट, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम। जिसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट है। साथ ही बड़ा सा डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी और 6 एयरबैग जैसे कई स्टैंडर्ड और सुरक्षा फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।
Latest posts:-
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल