Oben Rorr: बेंगलुरु की एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी शुरू करने की तैयारी कर ली है। इस हफ्ते से ही यह डिलीवरी प्रक्रिया शुरू हो सकती है। कंपनी ने बेंगलोर में एक एक्सपीरियंस सेंटर खोला है जिसका उद्घाटन किया गया है। इसके माध्यम से कंपनी को 21,000 तक की बुकिंग मिलने की उम्मीद है।
कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, ओबेन रोरर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भारत सरकार द्वारा जारी किए गए नए नियमों और सुरक्षा मानकों के अनुसार डिजाइन किया गया है। ये नियम और मानक सुरक्षित और प्रभावी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की निर्माण और इस्तेमाल को सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए हैं। यह नई इलेक्ट्रिक बाइक बेहतर सुरक्षा, अधिक संचार अवधि, और बेहतर प्रदर्शन के साथ आ रही है।
ओबेन रोरर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में कंपनी द्वारा खुद तैयार किया गया 10kW का IPMSM मोटर है। यह मोटर बाइक को सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति तक पहुंचाने में मदद करता है। बाइक की शीर्ष गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा है। बाइक में 4.4 kWh की बैटरी लगाई गई है। यह बाइक 187 किलोमीटर तक की आईडीसी राइडिंग रेंज प्रदान करती है। इसे घर पर ही 120 मिनट्स यानी 2 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: मारुति सुजुकी की नई 7 सीटर कार INVICTO से आज उठेगा पर्दा, जानें इससे जुड़ी ख़ास बातें
यह मोटरसाइकिल एलएफपी (लिथियम फेरोस फास्फेट) बेस्ड सेल टेक्नोलॉजी वाली बैटरी का उपयोग किया है। इसका डिजाइन भी कंपनी द्वारा खुद ही तैयार किया गया है। यह बैटरी दूसरों की तुलना में दोगुनी बैटरी लाइफ और 50% अधिक हीट की क्षमता रखती है।
आपको बता दें कि ओबेन इलेक्ट्रिक फ़िलहाल अपने अगले प्रोडक्ट को विकसित और प्रोटोटाइप के टेस्टिंग पर काम कर रही है। जिसका लॉन्च अगले साल यानी 2024 में होने की योजना है। कंपनी एक्सपेरिमेंटल बैटरी टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है और इसका उद्देश्य पावर, रेंज, और बैटरी के चार्जिंग समय में सुधार करना है। आने वाले समय में कुछ और कंपनियां भी इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में कदम रख सकती हैं, ऐसे में एक बात तो साफ है की प्रतिस्पर्धा बढ़ने वाली है। इस बाइक को आप भी एक बेहतर विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए कंपनी के कस्टमर सपोर्ट टीम या फिर नजदीकी शोरूम विजिट कर सकते हैं।
Latest posts:-
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल