सड़क सुरक्षा को लेकर देश में लगातार लोग जागरुक हो रहे हैं। देश की सरकार ने बीते कई वर्षों से अब तक कई सख्त नियम लागू किए हैं। सरकार ने इसको लेकर ही भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम यानी BNCAP पर मसौदा अधिसूचना जारी की है। ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी को इसमें क्रैश टेस्ट में किए गए प्रदर्शन के आधार पर उनके वाहन पर ‘स्टार रेटिंग’ देने का प्रस्ताव है। इसको लेकर सरकार ने कुछ लक्ष्य निर्धारित किए हैं, तो आइए जान लेते हैं इनके बारे में-
सरकार की योजना है कि 1 अक्टूबर 2023 से एक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसके तहत 3.5 टन से कम वजन वाली श्रेणी में आने वाली एम 1 ग्रेड की गाड़ियों पर यह नियम लागू होगा, चाहे वे देश में निर्मित हों या फिर आयातित हों। यह सभी निर्माण कारख़ानों और आयातकों के लिए लागू होगा।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें यह कहा गया है। सरकार ने बीएनसीएपी पर 30 दिनों के भीतर टिप्पणियां मांगी हैं। इसमें यह उल्लेख किया गया है कि अधिसूचना की तारीख से 30 दिनों के भीतर जो 28 जून 2023 है, मसौदा नियमों पर विचार किया जाएगा।
BNCAP के तहत मोटर वाहनों के निर्माताओं या आयातकों को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित एजेंसी को फॉर्म 70-A में एक आवेदन जमा करना होगा। इस नामित एजेंसी की ओर से समय-समय पर संशोधित ऑटोमोटिव उद्योग मानक (AIS)-197 के अनुसार, उनके मोटर वाहन को एक स्टार रेटिंग प्रदान की जाएगी। मूल्यांकन के लिए मोटर वाहन की मूल्य और मूल्यांकन की लागत निर्माता या आयातक द्वारा भुगतान की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी इसी हफ़्ते हो सकती है शुरु, जानें क्या कुछ है इसमें खास
सरकार द्वारा प्रस्तावित ड्राफ्ट में यह उल्लेख किया गया है कि नामित एजेंसी, जो कि उप-नियम के अंतर्गत चयनित वाहनों के मूल्यांकन करेगी। केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के नियम 126 में निर्दिष्ट किसी भी परीक्षण एजेंसी का चयन करेगी। फिर निर्माता या आयातक चयनित वाहनों को चयनित परीक्षण एजेंसी को भेजेगा।
AIS-197 के मुताबिक़ परीक्षण एजेंसी वाहनों की मूल्यांकन करेगी और नामित एजेंसी को मूल्यांकन रिपोर्ट (फॉर्म 70-B) सौंपेगी। वाहन की स्टार रेटिंग नामित एजेंसी द्वारा निर्दिष्ट पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। साथ ही इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि BNCAP एक स्वैच्छिक कार्यक्रम होगा।
Latest posts:-
- देश में Tata की इलेक्ट्रिक कारों का बढ़ा बोलबाला, कंपनी ने कुछ ही सालों में बेचे 1 लाख से अधिक EV
- 15 अगस्त को पहली बार नजर आएगी Mahindra Thar EV, ये है इसकी खासियत
- Hyundai Creta और Alcazar के स्पेशल एडवेंचर वेरिएंट की हुई धांसू एंट्री, इन खूबियों से लैस हैं ये एसयूवी
- Renault लेकर आ चुकी है ZOE EV, एक चार्ज में 395 किलोमीटर दूरी छोड़कर आएगी
- भारतीय सड़कों पर जलवा बिखेरने आ रही है KTM 890 Duke, तबाही मचने वाली है