अपडेट हो गई Hyundai i20, अब इतने भी फीचर्स लेकर आने के लिए किसने कहा?

जानी-मानी कंपनी हुंडई ने i20 के टॉप मॉडल को लॉन्च कर दिया है और अब कार के सभी फीचर्स की जानकारी भी आधिकारिक तौर पर सामने आ चुकी है। इस आर्टिकल में आपको इस कार के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी जाने वाली है साथ ही जानेंगे कार की एक्स-शोरूम कीमत। हैचबैक बॉडी पर आने वाली इस कार के टॉप मॉडल में वो सभी फीचर्स मिल रहे हैं, जिन्हें लेकर अबतक कमी महसूस की जा रही थी। अगर आप भी इसे खरीदने की प्लानिंग में हैं तो इसके लिए 6.99 से लेकर 11.16 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

पांच सीटर Hyundai i20 में 4200rpm पर 114.7Nm का टॉर्क और 6000rpm पर 86.76bhp का टॉर्क देने वाला 1197 सीसी 1.2L Kappa Petrol इंजन अपनी पुरानी पावर को रीटेन कर रहा है। इसे iVT ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। एक्सपर्ट्स के मुताबीक कार के इंजन की परफॉरमेंस बेहद ही दमदार है और नए फीचर्स के जुड़ने से सफर भी शानदार होने वाला है।

BS VI 2.0 एमिसन पर आने वाली इस कार में 37 लिटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसे फुल करने पर 740 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो ये कार 20kmpl तक का माइलेज देने की क्षमता लेकर आ रही है। फ्रंट में McPherson strut सस्पेंशन के साथ कार में Gas Filled शॉक अब्सॉर्बेर, टिल्ट और टेलीस्कोपिक वे में एडजस्ट होने वाली इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग दी हुई है।

351 लीटर का बूटस्पेस कम्फर्ट के हिसाब से काफी सही हो सकता है, इसके साथ सेफ्टी फीचर्स को भी अपडेट किया गया है। शुरुआती तौर पर कार में सेफ्टी के लिए डोर अजर वार्निंग (Door Ajar Warning), टायर प्रेशर मॉनिटर (Tyre Pressure Monitor), इंजन चेक वार्निंग, इलेक्टॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (Electronic Stability Control), कर्टेन एयरबैग (Curtain Airbag), इलेक्ट्रॉनिक ब्रकेफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (Electronic Brakeforce Distribution) और सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning) मिल जाता है।

इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर (Electric Folding Rear View Mirror), रियर विंडो वाइपर (Rear Window Wiper), रियर विंडो वॉशर (Rear Window Washer), रियर विंडो डिफॉगर (Rear Window Defogger), अलॉय व्हील्स (Alloy Wheels), आउटसाइड रियर व्यू मिरर टर्न इंडिकेटर (Outside Rear View Mirror Turn Indicators),LED DRLs और LED Headlights के साथ एक्सटीरियर का लुक निखरकर सामने आता है।