अब कौड़ियों के भाव मिलेंगी Tesla की electric गाड़ियां, ये है भारत में एंट्री करने का पूरा प्लान

इलेक्ट्रिक कार बनाने के मामले में जिस कंपनी को सबसे बड़ा खिलाड़ी माना जाता है वो Tesla है, टेस्ला कंपनी की इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेहतरीन फीचर्स के साथ दमदार रेंज लेकर आती हैं। अगर आप भारत में रहते हैं और इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे हैं तो इसके लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला कंपनी जल्द ही भारत में अपना प्लांट लगाने जा रही है, इसके बारे में अधिकारिक जानकारी अगले कुछ हफ्तों में सामने आ सकती है।

ऐसा बताया जा रहा है की टेस्ला भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों को 20 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है, इसके लिए नए डिजाइन, पावर और तकनीक का इस्तेमाल होने वाला है। वैसे आपको बता दें की टेस्ला के पास जितनी भी गाड़ियां हैं, उनकी कीमत 30 लाख रुपए या फिर उससे अधिक है। जानकारों का मानना है की भारतीय कस्टमर्स की जरूरतों और उनके बजट को ध्यान में रखते हुए कम से कम कीमत में कार लॉन्च करने की प्लानिंग हो सकती है। हालांकि बेहतर रेंज और फीचर्स वाली गाड़ियां भी इसी फैक्ट्री में बनाई जाएंगी।

आपको बता दें की टेस्ला कंपनी ने पिछले साल भारतीय गवर्नमेंट से ये कहा था की उन्हें उनकी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भारत लेकर आने के लिए टैक्स में छूट चाहिए, लेकिन उस समय इसके लिए पूरी तरह से मना कर दिया गया था, भारत सरकार की ओर से ऐसा बताया गया की अगर कोई कंपनी अपनी कारों को दूसरे देश से लेकर आती है तो उसपर कीमत के बराबर टैक्स लगेगा, यानि की अगर कोई कार 10 लाख रुपये की है तो उसकी कीमत भारत में 20 लाख रुपये हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: क्या सच में Mahindra लेकर आने वाली है Scorpio Electric? ये रही बेसिक जानकारी

किसी भी प्रकार की छूट न मिलने की वजह से टेस्ला के पास कोई भी विकल्प नहीं बचा है, ऐसे में इस बात पर अब जल्द ही मुहर लगने वाली है की टेस्ला भारत में अपना प्लांट स्थापित करे। नए प्लांट के लगने से बड़े स्तर पर रोजगार मिलेंगे और कार की कीमतें भी कम होंगी। टेस्ला के लिए भारत में कारोबार करना किसी भी लिहाज से आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि पहले से कई कंपनियां अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के साथ बेहतर परफॉर्म कर रही हैं।