Mahindra Scorpio Electric: भारतीय ग्राहकों के दिलों पर राज करने वाली महिंद्रा स्कार्पियो अब आपको इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिल सकता है। जी हां बिल्कुल सही सुना है आपने, ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि कई मीडिया रिपोर्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि महिंद्रा मोटर कंपनी एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी पर काम कर रही है। और कंपनी के सूत्रों की माने तो उसका डिजाइन पूरी तरह से स्कॉर्पियो से मिलती जुलती है।
इसलिए कयास लगाया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कोई और नहीं बल्कि Mahindra Scorpio है। अगर सच में कंपनी इस गाड़ी को इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च करती है तो भारतीय ऑटो बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक कारों को काफी तगड़ा टक्कर मिलने वाला है। फिलहाल आगे हम आपको इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में आने वाले कुछ खास चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
Mahindra Scorpio Ev की बैटरी और रेंज
कंपनी के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 49.4 kWh बैटरी क्षमता दी जा सकती है। जिसे एक नॉर्मल चार्जर से फुल चार्ज होने में 6 घंटे का वक्त लग सकता है। इसे फास्ट चार्जर से फुल चार्ज होने में 3 घंटे का वक्त लग सकता है।
ये भी पढ़ें: जुलाई के महीने में Hyundai अपनी इस एसयूवी पर दे रहा इतनी छूट, जानें पूरी जानकारी
सूत्रों की माने तो एक फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक एसयूवी लगभग 550 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। बता दें, इस एसयूवी के चारों टायरों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Mahindra Scorpio Ev की फीचर्स
रोड का राजा कहे जाने वाला इस एसयूवीके इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन में आपको कुछ खास फीचर देखने को मिल सकते हैं। जिसमें कि पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, कप होल्डर और रिमोट कंट्रोल जैसी फीचर्स शामिल हो सकती है। वहीं, आगे कुछ और जैसे कि पॉवर स्टियरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और व्हील कवर जैसे कुछ फीचर्स देखने को मिल सकती है।
Mahindra Scorpio Ev की कीमत
क्योंकि अब इस एसयूवी को इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन में लॉन्च किया जा सकता है इसलिए इसकी कीमत ज्यादा होने वाली है। बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 17 लाख रुपए हो सकती है।