जबसे हीरो मोटर कंपनी के साथ मिलकर हार्ले डेविडसन ने भारतीय मार्केट में अपनी नई बाइक को लेकर एंट्री मारी है तबसे ही Bajaj Trumph 400 की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा होने लगी है। दरअसल, दोनों बाइकों का इंजन काफी प्रकार से एक समान है। इसलिए लोग दोनों बाइकों को एक दूसरे के साथ जोड़ रहे हैं। बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें Trumph 400 के बारे में काफी कुछ नहीं पता है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से आते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है।
आज के इस खबर में हम आपको Bajaj Trumph 400 से संबंधित सभी जानकारियां देने वाले हैं। जिसमें इसकी इंजन से लेकर के माइलेज और फीचर्स से लेकर के कीमत सभी चीजें शामिल होंगी। बता दें, Trumph ने Bajaj मोटर कंपनी के साथ हाथ मिलाकर के इस नई बाइक को बनाया है।
Trumph 400 की इंजन
इस क्रूजर बाइक में आपको 398.15 cc की air-cooled इंजन देखने को मिलती है, जो कि 8000 rpm पर 40 PS की पावर जनरेट कर सकती है। वहीं, यह बाइक आपको 6 गियर बॉक्स के साथ देखने को मिल जाती है। जिसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।
ये भी पढ़ें: CNG कार से हट गया भारतीय कस्टमर्स का मन? आखिर क्या रहे 2.5 रुपये…
Trumph 400 की माइलेज
क्योंकि इसमें एक हैवी इंजन का इस्तेमाल किया गया है, इसलिए इसकी माइलेज थोड़ी कम है। माना जा रहा है कि यह बाइक लगभग 35-40 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। इसके साथ ही इसमें आपको लगभग 13 लीटर की फ्यूल टैंक देखने को मिल जाती है।
Trumph 400 की फीचर्स
कुछ खास फीचर्स के मद्देनजर इस बाइक में आपको डबल चैन एबीएस, फ्यूल गेज, हाई स्पीड इंडिकेटर और राइटिंग मोड जैसी जैसी चीजें दी गई है। वहीं, आगे इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग टेकोमीटर, एनालॉग ट्रिपमीटर और एलईडी हेडलाइट जैसी चीजें दी गई है।
Trumph 400 की कीमत
Trumph 400 की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.33 लाख रुपए पड़ती है। वहीं, अगर इसमें RTO और इन्शुरन्स जोड़ दी जाए तो इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 2.73 लाख रुपए पड़ती है। बता दें, इस बाइक में आपको तीन कलर ऑप्शन Phantom Black, Caspian ब्लू और Carnival रेड दिए जाते हैं।