आज के समय में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। पिछले साल किआ ने अपनी इलेक्ट्रिक कार EV6 (kia ev6) से मार्केट में काफी सुर्खियां बटोरीं है। ये कार दिखने में काफी स्टाइलिश और शानदार है। लेकिन आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही आने वाले समय में एक और धमाका करने वाली है। चलिए इसके बारे में आपको और अधिक बताते हैं।
अगले साल किया भारतीय बाजार में एक और प्रमुख इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 (kia ev9) का लॉन्च करने जा रही है। यह संभावित रूप से मार्च 2024 में ऑटो एक्सपो 2024 में पेश करने की बात सामने आ रही है। इसके बाद कंपनी एक और ईवी को भारत में लॉन्च करेगी। हालांकि इसको लेकर ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन अनुमान के मुताबिक़ यह काफ़ी बेहतर फीचर्स से लैस हो सकती है।
EV9 एक महंगी और बड़ी कार है जिसकी डिजाइन बेहद शानदार है और इसके फीचर्स भी काफ़ी अट्रैक्टिव हो सकते हैं। कंपनी इस कार को तीन पावरट्रेन के साथ लाएगी। बेस वेरिएंट, EV9 RWD, में 76.1kWh बैटरी पैक है जो सिंगल रियर-माउंटेड 160kw मोटर को पावर देती है। साथ ही यह 215bhp और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसे एक चार्ज करने पर 358 किलोमीटर की रेंज मिलती है। बात करें दूसरे वेरिएंट की तो EV9 RWD Long Range, में 99.8 kWh बैटरी पैक है और 150kw मोटर द्वारा उत्पन्न 201bhp पावर देता है। यह वेरिएंट सिंगल चार्ज में 541 किलोमीटर की रेंज देता है।
ये भी पढ़ें: HONDA की कार खरीदने पर कंपनी दे रही 73 हजार रुपये का बंपर ऑफ़र, जानें कब से होगी बुकिंग
वाहन निर्माता कंपनी ने अभी तक EV9 AWD की अधिक जानकारी जारी नहीं की है, लेकिन अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह वेरिएंट दो बैटरी पैक के साथ उपलब्ध हो सकती है। यह बैटरी पैक 99.8 kWh का होगा और 201bhp की पावर पैदा करेगा। साथ ही इसमें 150kw मोटर भी होगा। यह वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 541 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। कार में मिलने वाले फीचर्स बेहद ही दमदार होने वाले हैं और उसके आने से बड़े-बड़े प्लेयर्स को चुनौती मिलने वाली है, ये देखना रोचक होगा की अन्य कार निर्माता कंपनियां इस चुनौती से निपटने के लिए क्या करती हैं।
Latest posts:-
- कैसा होगा Royal Enfield Himalayan 452 का इंजन, फीचर्स, कितनी होगी कीमत? देखें पूरी डिटेल
- एक साल पहले ही मार्केट में आए Thar electric के Pro max फीचर्स, देखिए क्या…
- Kia seltos (HTE) में नहीं मिलते हैं ये वाले फीचर्स, शोरूम जाने से पहले यहीं जानें!
- Upcoming 400cc bikes: तगड़ा इंजन, दमदार परफॉरमेंस अब बच्चे की जान लेंगे क्या ?
- एक चार्ज में 600km छोड़कर आएगी क्या? अब ये सच होने वाला है, अपनी kia ev9 पेश…