कारों की सेल करने वाली कंपनी में जापानी गाड़ी निर्माता कंपनी होंडा (Honda cars India) सबसे अधिक से एक है। इस जुलाई अगर आप अपने लिए होंडा की एक नई कार लेने की प्लानिंग बना रहे हैं तो आज हम आपको इससे जुड़ी एक महत्त्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। दरअसल वाहन निर्माता कंपनी अपने कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है।
दरअसल हाल ही में जुलाई 2023 में होंडा ने अपने एक कॉम्पैक्ट सेडान पर बंपर डिस्काउंट की घोषणा की है। इस कार की कीमत 7.05 लाख रुपये है और कंपनी ने इसे 21 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ पेश कर रही है। कैश डिस्काउंट के तौर पर ग्राहकों को इस कार पर 10 हजार रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा अगर ग्राहक एफओसी एक्सेसरीज खरीदता है, तो उन्हें 12,296 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
साथ ही ग्राहकों को कस्टमर लॉयल्टी बोनस के रूप में 5,000 रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में 6,000 रुपये की भी छूट मिल रही है। इस तरह ग्राहकों को इस कार पर कुल 21,296 रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध हो रहा है। इस नई घोषणा के मुताबिक़ होंडा के इस कॉम्पैक्ट सेडान के ग्राहकों के बीच और अधिक पसंद की जाने वाली वाहन बनने जा रही है।
ये भी पढ़ें: भारत में Maruti Suzuki की टर्नओवर डबल करने की तैयारी, जानें इसके लिए कंपनी के नए प्लांट्स में क्या होगा ख़ास
भारतीय बाजार में होंडा (Honda cars India) की यह कार सबसे ज्यादा बिकने वाली वाहनों में से एक है। यह पांचवी पीढ़ी की सीटी (City) है और कंपनी ने इस पर एक ख़ास डिस्काउंट की घोषणा की है। इस कार की कीमत 11.57 लाख रुपये है और कंपनी ने इसे 73 हजार रुपये का डिस्काउंट के साथ पेश किया है।
कैश डिस्काउंट के तौर पर ग्राहकों को इस कार पर 10 हजार रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा अगर ग्राहक एफओसी एक्सेसरीज खरीदता है, तो उन्हें 10,946 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं कार एक्सचेंज पर ग्राहकों को 10 हजार रुपये का बोनस भी मिल रहा है।
अब अगर कोई ग्राहक होंडा की यह कार खरीदता है, तो उन्हें और भी कई फ़ायदे हो सकते हैं। जैसे कि 20 हजार रुपये का बोनस, पांच हजार रुपये के कस्टमर लॉयल्टी बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट में आठ हजार रुपये की छूट और स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर 20 हजार रु भी शामिल हैं।
होंडा की सिटी के हाइब्रिड वेरिएंट पर जुलाई के महीने में कोई डिस्काउंट उपलब्ध नहीं है। यह ग्राहकों को बिना किसी छूट के खरीदना पड़ता है। इसके अलावा, होंडा ने अपनी नई एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू कर दी है और आप अगर इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो सितंबर महीने में इस नई एसयूवी की बुकिंग करा सकते हैं। कंपनी की योजना के अनुसार, इस महीने में नई एसयूवी का लॉन्च होने की भी उम्मीद है।
Latest posts:-
- Best Mileage Bikes:75 km/l की जबरदस्त माइलेज देती हैं ये 5 बाइक, कीमत सुनके शोरूम दौड़ जायेंगे
- Top 5 Off Road Car: भारत की टॉप 5 ऑफ रोड कारें, जिसे आप जानते नहीं होंगे
- Car engine care: बिना एक्स्ट्रा पैसे खर्च किए ऐसे बढ़ जाएगी गाड़ी की उम्र, अभी जानिए
- Electric Bike: सिर्फ 10 रुपये में 140 किमी चलेगी ये इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत सिर्फ…
- अगले साल आ रही है NS400? इन खूबियां ने बना लिया है दिवाना