Top Bikes in India: वह टॉप 6 कंपनियां, जिन्होंने जून में बेचे सबसे ज्यादा बाइक्स और स्कूटर

Harsh Singh
3 Min Read
top-bikes-in-india

Top Bikes in India: भारत में हर महीने लाखों लोग नये स्कूटर और मोटरसाइकिल खरीद रहे हैं। लोगों की प्राथमिकता कम दाम और उच्च माइलेज वाले टू-व्हीलर्स की ओर ज्यादा होती है। आजकल कम्यूटर सेगमेंट की मोटरसाइकिल और स्कूटर की खूब बढ़ चढ़ कर बिक्री होती है। हालांकि बीते कुछ सालों में बजट स्पोर्ट्स बाइक के साथ ही 300 सीसी से अधिक पावरफुल बाइक्स की मांग में भी बढ़ोतरी देखी गई है।

हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, टीवीएस, बजाज, रॉयल एनफील्ड, और सुजुकी जैसी कंपनियां एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिलें बाज़ार में लॉन्च कर रही हैं, जो की बाइक प्रेमियों को खुश करने में कामयाब साबित हो रही हैं। आज हम 6 टॉप कंपनियों (Top Bikes in India) की बात करने जा रहे हैं जो सबसे ज्यादा बिकने वाली टू व्हीलर्स वाहन रही है।

हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में जबरदस्त बादशाहत प्राप्त की है। जून महीने की टू-व्हीलर बिक्री रिपोर्ट के अनुसार, हीरो ने कुल मिलाकर 4,22,757 बाइक और स्कूटर बेचे। हालांकि, इससे पहले सालाना और मासिक रूप से उनकी बिक्री में कुछ कमी देखी जा सकती है। हीरो मोटोकॉर्प की टू-व्हीलर बिक्री में मासिक रूप से 16 फीसदी और सालाना रूप से लगभग 9 फीसदी की गिरावट देखी जा सकती है। दूसरे नंबर पर होंडा है, जिसने जून महीने में 3,02,756 बाइक और स्कूटर बेचे। होंडा की टू-व्हीलर बिक्री में मासिक रूप से 2.7 फीसदी और सालाना रूप से लगभग 15 फीसदी की गिरावट देखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें: अगले साल KIA लेकर आ सकती है अपनी ये शानदार इलेक्ट्रिक SUV, बेहतर फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में करेगी एंट्री

टीवीएस मोटर और बजाज टू-व्हीलर्स दोनों कंपनियां भारतीय बाजार में काफ़ी पॉपुलर हैं। टीवीएस मोटर ने जून 2023 में कुल 2,35,838 बाइक और स्कूटर बेचे। टीवीएस के टू-व्हीलर्स की बिक्री में सालाना रूप से 22 फीसदी से अधिक की ग्रोथ देखी गई है। हालांकि, मासिक बिक्री में 6.6 प्रतिशत की गिरावट देखी जा सकती है। चौथे स्थान पर बजाज है, जिन्होंने जून 2023 में 1,66,292 टू-व्हीलर्स बेचे। बजाज के टू-व्हीलर्स की बिक्री में सालाना रूप से करीब 33 फीसदी का इज़ाफा देखा गया है।

सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने जून 2023 में 80,737 बाइक और स्कूटर बेचे, जिससे उनकी बिक्री में सालाना रूप से 18.7% की वृद्धि देखने को मिली है। इसके बाद रॉयल एनफील्ड का नाम आगे आता है, जिन्होंने जून में 67,495 मोटरसाइकल बेची हैं और इससे उनकी बिक्री में सालाना 34% की वृद्धि हुई है। हालांकि, मासिक बिक्री में तकरीबन 5% की गिरावट देखी गई है। आने वाले समय में रॉयल एनफील्ड और नई-नई मोटरसाइकलों को लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

Latest posts:-

Share This Article
Follow:
2 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह मोटर रडार को अपने कार्यों से लगातार योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष ऑटोमोबाइल बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को मोटर रडार के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। आपको जान कर हैरानी होगी की एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2023 में ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब मोटर रडार को योगदान दे रहे हैं।