इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपने अनोखे डिज़ाइन और आकर्षक लुक के लिए सभी के बीच लोकप्रिय Vida V1 Pro तेजी से अपनी पैठ बना रहा है, इस स्कूटर की सबसे खास बात ये है की इसे Hero Motocorp तैयार कर रही है, ऐसा इसीलिए क्योंकि हीरो कंपनी सालों से भारत में दो-पहिया वाहनों की बिक्री कर रही है और कस्टमर्स में कंपनी को लेकर काफी विश्वास भी है।
Vida V1 Pro ड्यूल वैरिएंट और 5 रंगों में उपलब्ध है, इसे 1,41,746 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। Vida V1 Pro में लगा मोटर 3900 W की पावर जेनरेट करता है। सेफ्टी के लिए स्कूटर के फ्रंट में डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक दिया जाता है, ये कॉम्बी ब्रेकिंग के साथ आता है।
Vida V1 Pro के अलावा कंपनी के पास Vida V1 PLUS भी है। Vida V1 के लुक को एप्रन माउंटेन एलईडी हेडलाइट, स्मोक्ड वाइज़र और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ आकर्षक बनाने की पूरी कोशिश की गई है और कंपनी अपने इस मकसद में काफी हदतक कामयाब भी नजर आ रही है। स्कूटर में ग्रैब रेल के साथ स्प्लिट-सीट सेटअप भी मिलता है।
ये भी पढ़ें: 4.9 लाख रुपये में बनें 2013 Maruti Suzuki Ertiga Vxi के मालिक! इतनी बनेगी emi
बात रही पावर और बैटरी की तो इसमें रिमूवेबल 3.94kWh लिथियम-आयन बैटरी है, जिसकी रेंज 165 किमी है। यानी की स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 165 किलोमीटर तक जाया जा सकता है। जबकि V1 प्लस में 142 किमी रेंज वाला 3.44kWh बैटरी पैक दिया गया है। दोनों वेरिएंट की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है, इसमें कोई भी अंतर नहीं है। Vida V1 में एलईडी लाइट्स, सात इंच की टीएफटी टचस्क्रीन, राइडिंग मोड, क्रूज़ कंट्रोल, कीलेस कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, जियो-फेंसिंग, ओटीए, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, रिवर्स मोड मिलता है।
भारत में विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला Ather 450X Gen 3, Revolt RV 400, TVS iQube, Bajaj Chetak और Ola S1 से हो रहा है, अब आप इन सभी पहलुओं को जानकर अपने लिए सही विकल्प देख सकते हैं। स्कूटर के सीट के निचे 21 लीटर का स्टोरेज दिया जा रहा है, जोकि आपके लिए सहूलियत लेकर आ रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम में विजिट कर सकते हैं।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌