New car care: नई कार खरीदने से दिमाग में बैठा लें ये तीन बातें, बच जाएगी गाड़ी

New car care: नई कार को खरीदना ही नहीं बल्कि उसका रख-रखाव भी करना जरुरी होता है, लेकिन जानकारी के आभाव में कई बार लोग गलतियां कर जाते हैं। ऐसी ही कुछ गलतियों को बताने आ चुके हैं, इस आर्टिकल में कुछ ऐसी टिप्स को जानने वाले हैं, जो नई कार खरीदने के बाद सभी को अपनाने चाहिए ताकि गाड़ी की परफॉरमेंस पर कोई असर न पड़े और लंबे समय तक आप कार को चला सकें।

क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल

आजकल की गाड़ियों में क्रूज कंट्रोल की सुविधा दी जा रही है, इस फीचर में होता ये है की आप कार को क्रूज पर सेट कर देते हैं और आपकी गाड़ी एक समान्तर स्पीड से चलती है। इस सुविधा को आमतौर पर लंबी दूरी या हाईवे के लिए किया जाता है, छोटी दूरी के लिए आपको इस फीचर का कम ही इस्तेमाल करना चाहिए।

ओवर वेट

अगर किसी कार में उसकी क्षमता से अधिक वजन रख दिया जाए, तो इसका सीधा असर कार के इंजन पर देखने को मिलता है। भार अधिक होने की वजह से इंजन पर लोड बढ़ता है और इससे इंजन की क्षमता ख़त्म होती है। नई कार में खास तौर पर क्षमता से अधिक वजन नहीं रखना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Vida V1 Pro की खूबियां हुई लीक, जानिए क्यों ola से भी अधिक की रेंज देने…

लंबी यात्रा से बचें

नई कार का इंजन फ्रेश होता है और शुरुआती समय में ही लंबी दूरी तय करना इंजन पर असर डाल सकता है। कुछ समय तक छोटी दूरी में ही रहने से इंजन को खुलने का मौका मिल जाता है, जबकि पहली बार में ही लंबा सफर घर्षण को बढ़ा सकता है। नई कार लेने के बाद कम से कम एक सर्विस तक एक सिमित दूरी में ही गाड़ी चलाने की कोशिश करनी चाहिए।

अगर आप भी आने वाले दिनों में नई कार खरीदने की प्लानिंग में हैं तो ऐसे टिप्स के साथ कार के इंजन की उम्र को बढ़ा सकते हैं। नई कार के इंजन के अलावा अन्य पार्ट्स का भी ख्याल रखा जाना चाहिए, इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनियों की ओर से दिए जाने वाले बुकलेट को पढ़ सकते हैं। इनमें सभी केयर टिप्स दिए जाते हैं, जिनका पालन करने से आपकी कार हर लिहाज से बेहतर रहेगी।

Latest posts:-