4.9 लाख रुपये में बनें 2013 Maruti Suzuki Ertiga Vxi के मालिक! इतनी बनेगी emi

सेकेंड हैंड गाड़ियों से जुडी एक और रिपोर्ट लेकर हाजिर हैं हम, अभी बात होगी देश की सबसे चर्चित सात सीटर कारों की लिस्ट में टॉप पर रहने वाली Maruti Suzuki Ertiga के बारे में। इस कार को लेकर आज भी जबरजस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, यही वजह है की कार के कुछ वैरिएंट्स पर छह से सात महीने की वेटिंग है, लेकिन यहां दी जाने वाली जानकारी के बाद आपको तनिक भी इंतजार नहीं करना होगा।

चलिए जानते हैं 2013 Maruti Suzuki Ertiga Vxi मॉडल के बारे में, इसे 4.9 लाख रुपये में बेचा जा रहा है, इसे ऑनलाइन ख़रीदा जा सकता है। 72,423 km की दूरी तय कर चुकी इस कार को दिल्ली से बेचा जा रहा है। एक प्लान के मुताबिक एर्टिगा के इस मॉडल को 8,137 रुपये की मासिक emi पर भी खरीद सकते हैं। खरीदने से पहले कार की टेस्ट ड्राइव भी कर सकते हैं, हालांकि ये सुविधा सिर्फ दिल्ली में रहने वालों के लिए ही है। 2013 मॉडल इस कार में मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन मिलता है।

पांच स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाली इस कार में 6000 rpm पर 94 bhp की पावर और 4000 rpm पर 130 Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला 1373 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC इंजन मिलता है। कार ओनर के मुताबिक अभी भी ये गाड़ी 16.02 kmpl का माइलेज देने की क्षमता रखती है। कार के डायमेंशन को देखें तो इसकी लंबाई 4265 mm, चौड़ाई 1695 mm, हाइट 1685 mm, व्हीलबेस 2740 mm, ग्राउंड क्लीयरेन्स 185 mm और क्रेब वेट
1160 किलोग्राम है।

ये भी पढ़ें: इस वेबसाइट पर मात्र 3.11 लाख रूपये में मिल रही है 2018 मॉडल ALTO!

सात सीटर एर्टिगा 2013 में 45 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, ये लंबे सफर के लिए काम आने वाला है। सफर को आरामदायक बनाने के लिए कार के फ्रंट में MacPherson Strut और रियर में Torsion Beam सस्पेंशन मिलता है। 5.2 मीटर टर्निंग रेडियस के साथ कार के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है, ये सेफ्टी को नेक्स्ट लेवल तक लेकर जाने वाला है।

एर्टिगा के इस मॉडल में सेंन्ट्रल लॉकिंग (Central Locking), स्पीड सेंसिंग डोर लॉक (Speed Sensing Door Lock), चाइल्ड सेफ्टी लॉक (Child Safety Lock), हीटर Heater और वैनिटी मिरर (Vanity Mirrors) जैसी खूबियां भी मिल जाती हैं, हालांकि साफ तौर पर कार में एडवांस फीचर्स की कमी है।

Latest posts:-