Activa electric: स्कूटर सेक्टर में बढ़ती डिमांड ने कंपनियों को नए प्रोजेक्ट पर काम करना का प्लान दे दिया है, आज हम आपको भारत में सबसे अधिक स्कूटर बिक्री करने वाली कंपनी HONDA के एक प्रोजेक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी समय से चर्चाओं का बाजार गर्म है और संभव है की अगले कुछ महीने में ये धरातल पर भी नजर आए।
मार्च में होंडा कंपनी ने ये ऐलान किया था की वो अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है, हालांकि विदेशी मार्केट में कंपनी पहले ही इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर चुकी है, जबकि भारत में अभी तक होंडा ने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च नहीं किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को नए सीरीज के तहत लॉन्च किया जाएगा, इस नए सीरीज को लेकर आने के पीछे की वजह ये है की होंडा ने “G” सीरीज को बंद कर दिया है, यानि की अब Activa 6G के बाद अब Activa 7G नहीं आने वाली है, हालाँकि Activa नाम आगे भी देखने को मिलने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने जापानी मॉडल के तर्ज पर डिज़ाइन कर सकती है, जापानी मॉडल को अबतक पब्लिक के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है, वहां इसे रेंट सिस्टम पर लॉन्च किया गया है। इसका मतलब ये की घंटे की अनुसार पेमेंट करिए और चलते रहिए, लेकिन भारत में इसे कस्टमर्स को बेचा जाएगा।
ये भी पढ़ें: Kia Seltos Electric के आने को लेकर गरमाया भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट, कंपनी ने नहीं दी है कोई जानकारी
स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स बेहद ही खास होने वाले हैं, इसमें एडवांस फीचर्स के तौर पर एंटी थेफ़्ट अलार्म, स्मार्ट की लॉक, कार्ड एक्सेस एंट्री, डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल की सुविधा दी जा सकती है। इस डिस्प्ले में ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, चार्जिंग स्टेटस, बैटरी इंडिकेटर, जीपीएस नेविगेशन, लोकेशन ट्रैकर, डिजिटल क्लॉक, ब्लूथूत कनेक्टिविटी और डिस्टेंस टू एम्प्टीय इंडिकेटर जैसी खूबियां देखने को मिलने वाली हैं।
ऐसा दावा किया जा रहा है की होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर बड़े आराम से 150km तक की दूरी तय की जा सकती है और जहां तक बात रही चार्जिंग टाइम की तो इसमें कम से कम 6 घण्टे का समय लग सकता है। आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने आने में अभी और समय लग सकता है। भारत में इसका सीधा मुकाबले ola से हो सकता है, क्योंकि ओला मौजूदा वक़्त की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी है और आगे कुछ नए इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च करने जा रही है।