ये हैं 5 लाख रुपये से कम में आने वाली पांच सेकेंड हैंड गाड़ियां, देखें लिस्ट

Harsh Singh
3 Min Read
old-car

देश में जितनी तेजी से नई गाड़ियां खरीदने का प्रचलन बढ़ा है, उससे कहीं ज्यादा क्रेज पुरानी गाड़ियों को खरीदने और बेचने का चल रहा है। आज इस आर्टिकल में आपको कुछ सेकेंड हैंड गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से कम है। यहां दी जाने वाली सभी जानकारियां Droom से ली गई हैं, ड्रूम वेबसाइट ऑनलाइन माध्यम से कार और बाइक बेचती है पुराना मॉडल।

1: पहले नंबर पर है Honda Amaze 1.5 S i-DTEC 2015, ड्रूम पर इस कार को 4,98,000 रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। 75000 किलोमीटर चल चुकी इस कार में अभी भी 25.8 Kmpl का माइलेज देने की क्षमता है। अगर आप इसे फाइनेंस पर खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए भी प्लान उपलब्ध है। एक प्लान के मुताबिक आप इस कार को मासिक 9,735 रुपये की emi देकर भी खरीद सकते हैं।

2: दूसरे नंबर पर आती है Chevrolet Beat LT Petrol 2010, इस कार को 1,98,000 रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। ये कार 18.6 Kmpl का माइलेज देती है दिल्ली RTO में रजिस्टर है। इस कार के साथ भी फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है, इसके मुताबिक 4,555 रुपये की EMI का चयन कर सकते हैं। इस कार के नए मॉडल की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से अधिक है।

ये भी पढ़ें: 150km रेंज के साथ आएगी Activa electric? ये रही चार्जिंग टाइम और राइवल की जानकारी

3: तीसरे नंबर पर है Maruti Suzuki Wagon R LXi 2011, इस कार के सभी मॉडल अबतक काफी पसंद किए गए हैं। बात कीमत की करें तो ड्रूम के माध्यम से इसे 2,85,000 रुपये में खरीद सकते हैं। 51000 किलोमीटर चल चुकी इस कार में 20.5 Kmpl माइलेज देने की क्षमता है।

4: अगला नंबर Maruti Suzuki Wagon R LXi 2011 का है, ये कार 2,98,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। 52000 किलोमीटर चल चुकी इस कार में अभी भी 20.5 Kmpl का माइलेज देने की क्षमता है। गोरखपुर लोकेशन से लिस्ट की गई इस कार के साथ 6,856 रुपये की मासिक EMI का विकल्प दिया जा रहा है।

5: Maruti Suzuki Swift VDi 2014 मॉडल को ड्रूम पर 2,98,000 रुपये में बेचा जा रहा है, इस कार को अबतक 52000 किलोमीटर ड्राइव किया गया है। वाहन मालिक के मुताबिक इसमें 20.5 Kmpl का माइलेज देने की क्षमता है। इस कार के साथ 6,856 रुपये की मासिक EMI का विकल्प उपलब्ध कराया गया है।

Share This Article
Follow:
2 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह मोटर रडार को अपने कार्यों से लगातार योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष ऑटोमोबाइल बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को मोटर रडार के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। आपको जान कर हैरानी होगी की एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2023 में ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब मोटर रडार को योगदान दे रहे हैं।