Hf Delux Black पर आया दिल्ली की लड़कियों का दिल, 67,208 रुपये है एक्स-शोरूम कीमत

भारतीय कस्टमर्स में लगातार बढ़ती ब्लैक कलर की गाड़ीयों की डिमाडं को देखते हुए Hero Motocorp ने भी अपनी splendor black के बाद Hf Delux Black को लॉन्च कर दिया है। ये बाइक आपके नजदीकी शोरूम में भी उपलब्ध है, सेल्स से जुड़ी जानकारी के लिए आप डीलर से संपर्क कर सकते हैं। चलिए आपको फीचर्स से परिचित करवाते हैं, जोकि काफी हदतक पहले की ही तरह हैं।

कम्यूटर बाइक मार्केट की तीसरी सबसे अधिक पसंद की जाने वाली Hf Delux के ब्लैक एडिशन ने भी धमाल मचा दिया है। ये बाइक नए रंग में और भी आकर्षक हो चुकी है और बड़ी संख्या में कस्टमर्स भी इसकी ओर रुख कर रहे हैं।

डीलक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। 97.2 cc का Air cooled, 4-stroke, Single cylinder, OHC इंजन पहले जैसे ही 8.02 PS की पावर जेनरेट करता है। इसमें 8.05 Nm का टॉर्क देने की क्षमता भी है, जोकि इंजन की परफॉरमेंस को बूस्ट देने का काम करता है।

ये भी पढ़ें: पापा की परियों के होस उड़ाने आ रहा है Bajaj Chetak 2024, ये रहा खूबसूरती का सबूत

9.6 लीटर पेट्रोल टैंक के साथ आप लंबी दूरी तय कर सकते हैं, अगर इसे एक बार फुल कर दें तो बड़े आराम से 686 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो 70kmpl माइलेज (कंपनी जो दावा करती है) के साथ प्रति लीटर पेट्रोल के हिसाब से 686km से अधिक की दूरी कवर कर सकते हैं। सेफ्टी फीचर्स में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसके दोनों टायर्स में ड्रम ब्रेक दिया जाता है।

कुछ महीने पहले जारी हुई एक रिपोर्ट में बताया जा रहा था की splendor xtec की तर्ज पर Hf Delux Black में भी डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल सिस्टम दिया जा सकता है। हालांकि वो चीज नजर नहीं आती है, मौजूदा वक़्त की कुछ रिपोर्ट्स को देखें तो पता लगता है की अगर डिमांड की जाती है तो जल्द ही डीलक्स के नए वैरिएंट को लॉन्च किया जाएगा।

Hero HF Deluxe Black की कीमत 67,208 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। एक प्लान के मुताबिक इसे 2,345 रुपये की emi पर भी खरीद सकते हैं, इससे कम का प्लान भी उपलब्ध है। ज्यादा जानकारी डीलर से मिल सकती है, नहीं तो आप हीरो मोटोकॉर्प की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फाइनेंस प्लान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।