700km का फुल टैंक माइलेज देती है TVS Sports, कीमत सुन शोरूम जाने वाले हैं पापा

“माइलेज का बाप” सुनते ही दिमाग में आता है TVS Sports, ये बाइक वाकई में माइलेज की बादशाह है और आगे भी बनी रहने वाली है। इस आर्टिकल में आपको टीवीएस स्पोर्ट्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिलने वाली है, अगर आप भी आने वाले दिनों में इसे खरीदने वाले हैं तो ये आर्टिकल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में आपको काफी मदद कर सकता है। आइए एक नजर टीवीएस स्पोर्ट्स के फीचर्स पर डालते हैं।

Single Cylinder, 4 Stroke, fuel injection , air cooled spark ignition engine के साथ आने वाली इस बाइक में 109.7 cc का डिस्प्लेसमेंट देखने को मिलता है। ये इंजन 7350 आरपीएम पर 8.29 PS की पावर और 4500 आरपीएम पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की ताकत लेकर आता है। Synchronized Braking System के साथ दोनों टायर्स में ड्रम ब्रेक सेफ्टी के लिए काफी हैं।

बीच में ऐसी ख़बरें सामने आई थीं की जिस प्रकार बजाज कंपनी ने अपनी प्लेटिना में एबीएस का सपोर्ट दिया है, उसे राह पर चलते हुए टीवीएस स्पोर्ट्स में एबीएस तो नहीं, लेकिन फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है, लेकिन इस बात को लेकर अबतक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: Hf Delux Black पर आया दिल्ली की लड़कियों का दिल, 67,208 रुपये है एक्स-शोरूम कीमत

Fuel Injection, मल्टी वेट क्लच, Electronic Control Unit के साथ 4 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं। कस्टमर्स से ऐसा सुनने को मिलता है की ज्यादा स्पीड में होने पर बाइक हवा में लहराने लगती है, जब हमने कंपनी से एक अधिकारी को ये समस्या बताई तो पता चला की माइलेज को बेहतर बनाने के लिए बाइक के वजन को कम रखा जाता है और यही कारण है की स्पीड में होने पर ड्राइविंग थोड़ी मुश्किल हो जाती है।

कंपनी के दावे के मुताबिक टीवीएस स्पोर्ट्स एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक चल सकती है, यानी की इसमें 70kmpl का माइलेज देने की क्षमता है। बात रही फुल टैंक माइलेज की तो ये 700 किलोमीटर के करीब है, ऐसा इसलिए क्योंकि टीवीएस स्पोर्ट्स में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है।

मात्र 63,990 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली TVS Sports को 70,223 रुपये की ऑन रोड कीमत में खरीद सकते हैं। आपके शहर में ऑन रोड कीमत बदल भी सकती है, इसकी ज्यादा जानकारी डीलर से प्राप्त कर सकते हैं।