Kia Seltos Electric के आने को लेकर गरमाया भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट, कंपनी ने नहीं दी है कोई जानकारी

Harsh Singh
3 Min Read
kia-seltos-electric-

Kia Seltos Electric: भारतीय ऑटो मार्केट में अब दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन के बाद चारपहिया इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड बढ़ती जा रही है। और अब इसी दौड़ में किया मोटर कंपनी भी शामिल होने जा रही है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि कुछ मीडिया रिपोर्ट द्वारा बताया जा रहा है कि किया आपनी सबसे प्रसिद्ध मिनी एसयूवी Seltos के साथ अब इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों में शामिल हो सकती है। हालांकि, इसको लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।

बता दें, किया मोटर कंपनी की गाड़ियां अपनी फीचर्स को लेकर के जानी जाती है। और कयास लगाया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक कार में भी कंपनी बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल करेगी। तो चलिए जानते हैं किया कि यह इलेक्ट्रिक सेल्टोस किन-किन फीचर्स और बैटरी से लैस होगी।

Kia Seltos Ev की बैटरी और रेंज

किया मोटर कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक कार में 29.2 kWh की बैटरी पैक दे सकती है। मुझे फुल चार्ज होने में महज 5 घंटे का वक्त लगता है। वहीं, अगर इसे फास्ट चार्जर से चार्ज किया जाए तो फुल चार्ज होने में महज 2 से 3 घंटे का वक्त लग सकता है।

कंपनी के सूत्रों की माने तो एक फुल चार्ज में यह एक ट्रिक का लगभग 350 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसके आगे वाले दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, इसमें आपको चार राइडिंग मोड देखने को मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Hero Splendor Plus 125 को लेकर शुरू हुई चर्चा, ये रही पूरी जानकारी

Kia Seltos Ev की फीचर्स

किया मोटर कंपनी वैसे भी अपने बेहतरीन फीचर्स के लिए जानी जाती है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अपने इस इलेक्ट्रिक कार में भी कंपनी बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल करेगी। सूत्रों की माने तो कुछ नए फीचर्स के मद्देनजर सनरूफ, वेंटिलेटेड बैक शीट्स, और बोस म्यूजिक सिस्टम जोड़े जा सकते हैं।

वहीं, आगे कुछ और फीचर्स के मद्देनजर पॉवर स्टियरिंग, पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और व्हील कवर भी जोड़े जा सकते हैं।

Kia Seltos Ev की कीमत

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसकी कीमत कुछ ज्यादा नहीं होगी। यानी कि इसकी शुरुआती एक्स एक्स शोरूम कीमत लगभग 14 लाख रुपए हो सकती है।

Share This Article
Follow:
2 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह मोटर रडार को अपने कार्यों से लगातार योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष ऑटोमोबाइल बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को मोटर रडार के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। आपको जान कर हैरानी होगी की एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2023 में ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब मोटर रडार को योगदान दे रहे हैं।