सिंगल चार्ज में 620km तक की ड्राइविंग रेंज देगी ये Polestar 3 Electric SUV, जानें इसकी कीमत

देश के कार सेक्टर के Electric Car Segment में अब बहुत जल्द एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Polestar 3 की मार्केट में एंट्री होने वाली है। आपको बता दें, इस कार को कंपनी द्वारा इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है और इसके बाद अब इस कार की बहुत ही जल्द भारत में एंट्री लेने की उम्मीद है। तो अब अगर आप भी ऐसे में अपने या फिर अपने परिवार के लिए एक बढ़िया इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती हैं।

लेकिन इस ईवी को खरीदने के लिए अभी आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा। पर जब तक चलिए आपको बता देते हैं इस ईवी से जुड़ी हर छोटी बड़ी डिटेल के बारे में जिसे जानने के बाद आपके लिए इस ईवी को खरीदने का मन बनाने में मदद मिलेगी। तो चलिए बिना देर किए आपको बता देते हैं, भारत में आने से पहले इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत से लेकर पावरट्रेन और फीचर्स के साथ- साथ ड्राइविंग रेंज की कंप्लीट डिटेल के बारे में…

ये भी पढ़े: Okaya Faast F2B Electric Scooter देता है 85 km की रेंज, जानें इसकी कीमत और फीचर्स की हर डिटेल

Polestar 3 कीमत

अब अगर सबसे पहले बात करें इस ईवी की कीमत के बारे में तो कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में अपनी इस एसयूवी को 83900 डॉलर की शुरुआती कीमत के साथ ग्राहकों के लिए पेश किया है। जोकि भारतीय रुपये में करीब 69 लाख रुपये तक होती है। लेकिन आपको बता दें कि आप अभी इस जानकारी पर पूरी तरह से भरोसा न करें क्योंकि, कंपनी भारत में अपनी इस कार को कितनी कीमत पर लॉन्च करती है इसे लेकर खुलासा आने वाले समय में ही होगा।

Polestar 3 एक्सटीरियर डिजाइन

अब अगर इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के एक्सटीरियर में दिए गए फ्रंट की बात की जाए, तो इसमें नए डिजाइन की एलईडी हेडलाइट के साथ ही LED डेटाइम रनिंग लाइट्स भी दी गई हैं। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ और साथ ही सी शेप वाली एलईडी टेल लाइट्स को भी कंपनी द्वारा जोड़ा गया है। और साथ में 21 इंच के अलॉय व्हील को भी कंपनी ने इसमें जोड़ा है।

Polestar 3 बैटरी और मोटर

अब अगर बात की जाए इस कार में दी गई बैटरी और मोटर के बारे में तो, कंपनी ने इस एसयूवी में आपको 111 kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक फिट करके दिया है। और इसके साथ ही कंपनी ने डुअल इलेक्ट्रिक मोटर को भी इसमें जोड़ा है। बता दें, इसकी यह मोटर 489 एचपी की पावर और साथ ही 840 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Polestar 3 ड्राइविंग रेंज और टॉप स्पीड

वहीं, इसकी ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार में फुल चार्ज होने पर ये इलेक्ट्रिक एसयूवी आपको 620 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। और इस रेंज के साथ ही आपको 210 किमी प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड भी इसमें मिल जाती है। इसके अलावा स्पीड को लेकर कंपनी एक और दावा करती है कि ये एसयूवी मात्र 5.0 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा तक की स्पीड आसानी से हासिल कर सकती है।

Polestar 3 फीचर्स

अब अगर पोलस्टार 3 में दिए गए फीचर्स की बात की जाए, तो कंपनी ने इसमें आपको स्नैपड्रैगन कॉकपिट प्लेटफॉर्म पावर्ड वाला 14.5 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। और इसे कंपनी ने क्वालकॉम टैक्निक पर तैयार किया है। वहीं, इसके अलावा इस एसयूवी में 5 आउटडोर कैमरा के साथ- साथ 5 रडार मॉड्यूल और साथ ही 12 आउटडोर अल्ट्रासोनिक सेंसर को भी कंपनी द्वारा जोड़ा गया है।

Latest Posts:-