Tata Nexon EV MAX: टाटा मोटर्स ने देश में अपनी सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सन का लॉन्ग रेंज वाला वर्जन भारतीय बादार में लॉन्च कर दिया है। और इसे टाटा नेक्सन ईवी मैक्स नाम कंपनी द्वारा दिया गया है। आपको बता दें कि इस नई टाटा नेक्सन ईवी मैक्स को कंपनी द्वारा हाई वोल्टेज स्टेट-ऑफ-द-आर्ट जिप्ट्रोन टेक्नोलॉजी पर निर्मिक किया गया है। और इसके दो ट्रिम्स को बाजार में उतारा गया है। जिसमें से इसका पहला ट्रिम टाटा नेक्सन ईवी मैक्स एक्स जेड प्लस है, तो वहीं, दूसरा टाटा नेक्सन ईवी मैक्स एक्स जेड प्लस लग्जरी है।
Tata Nexon EV MAX कलर थीम
अब अगर इसमें मिलने वाले कलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी ने इसे तीन आकर्षक कलर थीम के साथ बाजार में पेश किया है। जिसमें से पहला कलर इंटेन्स स्टील है, तो वहीं दूसरा कलर डेटोना ग्रे है और तीसरा कलर इसमें आपको प्रिस्टिन व्हाइट दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी इस ई-एसयूवी को डुअल टोन बॉडी कलर स्टैंडर्ड के तौर पर आपके लिए पेश कर रही है।
ये भी पढ़े: Mahindra ने पेश की अपनी 456 km तक की रेंज का दावा करने वाली इलेक्ट्रिक XUV 400 EV, जानें क्या है इस…
Tata Nexon EV MAX बैटरी और पावर
अब अगर टाटा नेक्सन ईवी मैक्स की बैटरी और पावर की बात की जाए, तो इसमें कंपनी ने 40.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक आपको दिया है। जोकि मौजूदा नेक्सन ईवी से 33 फीसदी तक ज्यादा बैटरी क्षमता वाला बैटरी पैक है।
Tata Nexon EV MAX स्पीड और रेंज
वहीं, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है, कि ये एक बाऱ में फुल चार्ज होने पर आपको 437 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। और इस रेंज को ARAI ने प्रमाणित किया हुआ है। और इसके अलावा टाटा नेक्सन ईवी मैक्स 105 kW की (143 PS) पावर और 250 Nm का इंस्टेंट टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम है। आपको बता दें कि टाटा नेक्सन ईवी मैक्स की स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है, कि ये ई- एसयूवी सिर्फ 9 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा तक की स्पीड हासिल करने में भी सक्षम है। इसके साथ ही टाटा नेक्सन ईवी मैक्स की चार्जिंग को और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए कंपनी द्वारा इसमें 3.3 kW चार्जर और 7.2 kW एसी फास्ट चार्जर का ऑप्शन भी दिया गया है।
इसके 7.2 kW AC फास्ट चार्जर के जरिए आप इस इलेक्ट्रिक कार को अपने घर या फिर ऑफिस में भी लगा सकते हैं। और इस फास्ट चार्जर को लेकर कंपनी दावा करती है, कि ये बेहतरीन चार्जर इस एसयूवी की चार्जिंग में लगने वाले टाइम को 6.5 घंटे तक कम कर देता है। और इसकी खास बात ये है कि ये नेक्सॉन ईवी मैक्स किसी भी 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर से महज 56 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक आसानी से चार्ज हो सकती है।
Tata Nexon EV MAX फीचर्स
अब अगर टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में कंपनी द्वारा दिए गए ड्राइविंग मोड्स की बात करें तो, इसमें कंपनी ने आपको 3 ड्राइविंग मोड्स दिए हैं। जिसमें से पहला मोड है इको, वहीं दूसरा मोड सिटी और इसका तीसरा मोड स्पोर्ट है। अब अगर Tata Nexon EV MAX के फीचर्स की बात की जाए तो टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में कंपनी द्वारा आकर्षक एक्सटीरियर के साथ- साथ इसके इंटीरियर में भी काफी कुछ बदलाव किए गए हैं। जिसमें आपको नए डिजाइन वाला पहले से काफी बेहतर सेंटर कंसोल भी दिया गया है। वहीं, इसके अलावा वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल और डिमिंग आईआरवीएम मोड डिस्प्ले के साथ ज्वेलेड कंट्रोल नॉब, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, मकराना बैज इंटीरियर, फ्रंट में वेंटीलेटेड सीट, एयर प्यूरीफायर, जैसे फीचर्स को इसमें जोड़ा गया है।
Tata Nexon EV MAX कीमत
अब अगर Tata Nexon EV MAX की कीमत की बात की जाए, तो कंपनी ने इस SUV को 17,74,000 रुपये तक की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ बाजार में उतारा है। जोकि इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 19,24,000 रुपये तक हो जाती है।
LATEST POSTS:-
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट
- Bajaj बाजार में हलचल मचाने के लिए 400cc इंजन के साथ और बाइक लॉन्च करेगा
- Bajaj CNG Bike: इसी महीने आ रही है दुनिया की पहली CNG बाइक, बजाज ने किया ऐलान
- Bike Care Tips: भीषण गर्मी में ऐसे रखें अपने बाइक का ख्याल