Mahindra कंपनी ने भारत में अपनी ऑल न्यू इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी 400 से अब पर्दा उठा दिया है। और कंपनी इस नई ई- एक्सयूवी को अनवील करने से पहले ही 2020 में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में भी डिस्पले कर चुकी है। बता दें कि महिंद्रा कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी 400 को स्पोर्टी लुक में पेश किया है। साथ ही इसमें कंपनी ने नए लोगो को भी लगाया गया है। और इसके अलावा यह कार सी सेगमेंट की सबसे अधिक चौड़ाई वाली कार बन चुकी है। आपको बता दें कि कंपनी द्वारा एक्सयूवी 400 ईवी की बुकिंग करने के लिए जनवरी 2023 का ऐलान किया गया है। और इसके प्री बुकिंग प्रोसेस को शुरू करने के साथ-साथ ही कंपनी इसकी कीमत की भी अनाउंसमेंट उसी समय कर देगी।
Mahindra XUV 400 EV बैटरी और पावर
अब अगर इस नई महिंद्रा एक्सयूवी के पावरट्रेन की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें आपको 39.5 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक फिट करके दिया है। जिसके साथ ही इसमें PMS टैक्निक पर बेस्ड मोटर को भी जोड़ा गया है। और यह मोटर 149.5 पीएस की अधिकतम पावर के साथ ही 310 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। और इसके साथ ही इसमें दिया गया बैटरी पैक वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ भी है। और बता दें कि इस बैटरी को IP67 सर्टिफिकेट भी मिला हुआ है।
Mahindra XUV 400 EV रेंज और स्पीड
अब इसकी रेंज की बात करें तो इस एसयूवी की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार यह फुल चार्ज होने पर 456 किलोमीटर तक की रेंज आपको देती है। और इस रेंज के साथ ही आपको 150Km/Hour तक की टॉप स्पीड भी मिल जाती है।
वहीं, इस एक्सयूवी 400 ईवी की स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है, कि ये एसयूवी केवल चार सेकेंड के अंदर 0 से 60Km/Hour और 8.3 सेकेंड में 0 से 100Km/Hour तक की रफ्तार को आराम से हासिल करने में सक्षम है।
ये भी पढ़ें: Renault Triber को खरीदने के लिए मिल रहे हैं एक से बढ़कर एक बढ़िया ऑफर्स, मात्र 3 लाख है इसकी…
Mahindra XUV 400 EV डाइमेंशन
आपको बता दें कि महिंद्रा ने इस ई- एसयूवी को स्पोर्टी लुक और फील देने के साथ- साथ इसे मार्केट में सी सेगमेंट की सबसे अधिक चौड़ाई वाली एसयूवी भी बना दिया है। और इस नई ईवी की लंबाई 4200 एमएम, चौड़ाई 1821 एमएम है जिसके साथ ही 2600 एमएम का व्हीलबेस भी आपको इसमें दिया गया है। वहीं, इस लंबे व्हीलबेस की वजह से आपको इस एसयूवी में 378 लीटर का बूट स्पेस भी मिल जाता है। जिसे बढ़ाकर 418 लीटर तक भी कर सकते हैं।
Mahindra XUV 400 EV कलर्स
वहीं, इस एक्सयूवी 400 ईवी को महिंद्रा ने पांच कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया है, जिसके सैटिन कॉपर फिनिश वाले वेरिएंट के साथ आपको ड्यूल टोन रूफ का ऑप्शन मिल जाता है। इसके अलावा बाकी कलर में शामिल है एवरेस्ट व्हाइट कलर, गैलेक्सी ग्रे कलर, नेपोली ब्लैक इन्फिनिटी ब्लू कलर और आर्कटिक ब्लू कलर।
Mahindra XUV 400 EV फीचर्स
अब अगर महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ, 17 इंच के अलॉय व्हील,रेन सेंसिंग वाइपर, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी,डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सी टाइप स्मार्टफोन चार्जर जैसे फीचर्स के जैसे 60 से भी ज्यादा फीचर्स को दिया है।
Latest posts:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट
- Bajaj बाजार में हलचल मचाने के लिए 400cc इंजन के साथ और बाइक लॉन्च करेगा