Volkswagen: जर्मन कार निर्माता कंपनी वॉक्सवैगन भारत में सेफेस्ट कार बेचने के लिए जानी जाती है और अब इनकी ओर से ऑफर का बीच ऐलान किया गया है। फेस्टिव सीजन के मद्देनजर वॉक्सवैगन की ओर से कारों पर भारी डिस्काउंट के साथ-साथ कुछ अन्य ऑफर भी पेश किए जा रहे हैं। आपको बता दें की अभी हाल है ही में कंपनी ने अपनी virtus और taigun मॉडल को नए फीचर्स से लैश किया है, ये दोनों गाड़ियां परफॉर्मन्स के मामले में शानदार हो चुकी हैं। चलिए सबसे पहले आपको ऑफर्स के बारे में जानकारी देते हैं, फिर जानेंगे इनके कुछ स्मार्ट, एडवांस और शानदार फीचर्स के बारे में।
ऑफर
कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 45 दिन, यानी की 3 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक तक फ्री व्हील चेकिंग, फ्री पिकअप और ड्राप, डोर स्टेप सर्विस, कस्टमर सपोर्ट के साथ और भी बहुत कुछ मिलने वाला है। रोड साइड असिस्टेंस के साथ टायर्स पर आकर्षक छूट मिल रही है, इन सभी ऑफर्स के बारे में आपको डिटेल जानकारी शोरूम या फिर डीलर से मिल जाएगी।
स्पेसिफिकेशन
virtus और taigun दोनों ही मॉडल्स में चार सिलिंडर वाला 1498 1.5L TSI EVO इंजन विकल्प मिलने वाला है, ये इंजन 147.51bhp की पावर के साथ-साथ 250Nm का टॉर्क भी देने की क्षमता रखता है। इसे 7-Speed DSG ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। टैगून में 17.88 kmpl और वरटस में 18.67 kmpl तक का माइलेज मिल जाता है।
डायमेंशन
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स में एक जैसी दिखने वाली ये कारें डायमेंशन के मामले में काफी अलग हैं। Volkswagen Taigun की लंबाई, चौड़ाई और उंचाई क्रमशः 4221mm, 1760mm और 1612mm है। 2651mm लंबे व्हीलबेस, 188mm ग्राउण्डक्लीयरेन्स और 385 लीटर की बूटस्पेस के साथ ये एक आदर्श कार बन जाती है। Volkswagen Virtus का डायमेंशन Taigun के मुकाबले अलग है, इसकी लंबाई, चौड़ाई और उंचाई क्रमशः 4561mm, 1752mm और 1507mm है। 179mm ग्राउंडक्लीयरेन्स के साथ 2651mm लंबा व्हीलबेस और 521 लीटर का बूटस्पेस कार की उपयोगिता को बढ़ा देता है।
कीमत
19.46 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत वाली Volkswagen Taigun के लिए ऑन रोड 22.44 लाख रुपये (ऑन-रोड) खर्च हो सकते हैं, जबकि Volkswagen Virtus की एक्स-शोरूम कीमत 19.29 लाख रुपये से शुरू होती है और ऑन-रोड 21.41 लाख रुपये तक जा सकती है।