Tata, Hyundai और Kia की कारों पर स्टॉक क्लीयरेंस सेल, 1.25 लाख रुपए तक का छूट

भारत में कुछ कार कंपनियों ने अचानक खुशखबरी दे दी है। नए वित् वर्ष से पहले चुनिंदा मॉडलों पर 1.25 लाख रुपये की भरी छूट की घोषणा की है। डिस्काउंट देने में टाटा, महिंद्रा, हुंडई और किआ कंपनियों शामिल हैं। इस भरी डिस्काउंट की वजह नए वित्त वर्ष से पहले स्टॉक क्लियर करना है। साथ ही इस साल अप्रैल से नए उत्सर्जन मानदंड OBD-2 पूरे भारत में लागू होने जा रहे हैं। कंपनियां नए उत्सर्जन मानदंड OBD-2 के हिसाब से नई इंजन वाली कारों को लाने से पहले अपना स्टॉक क्लियर कर रही हैं। इसलिए इस छूट की अवधि वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंत तक निर्धारित की गई है। ध्यान देने वाली बात है कि छूट की राशि क्षेत्र और डीलरशिप के आधार पर अलग अलग हो सकती है। इसलिए हमारी सलाह है कि आप गाड़ी खरीदने से पहले नजदीकी शोरूम में इस ऑफर्स की जांच कर लें।

टाटा सफारी डीकॉउन्ट ऑफर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने अपनी एसयूवी कार सफारी (2022 मॉडल) पर 1.25 लाख रुपये की छूट देने की घोषणा की है। हालांकि इसके अलग अलग वेरिएंट में छूट की राशि अलग है। नया टाटा सफारी एसयूवी 2.0 लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित होता है और इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प भी मौजूद हैं।

टाटा हैरियर डीकॉउन्ट ऑफर

Tata ने अपने डिस्काउंट लिस्ट में एक और SUV कार टाटा हैरियर को शामिल कर लिया है। अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप इसपे 1.2 लाख रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है की इसमें में भी वैरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट मिलेगा। टाटा हैरियर में भी सफारी वाला इंजन का इस्तेमाल किया गया है। सुविधाओं की बात करे तो इसमें जबरदस्त इंटीरियर, मजबूत बॉडी की गुणवत्ता और बढ़िया ऑटोमैटिक्स ट्रांसमिशन शामिल हैं।

महिंद्रा थार डीकॉउन्ट ऑफर

महिंद्रा की पॉपुलर ऑफ-रोडर थार के 2022 मॉडल के AX(O) वेरिएंट पर 1 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। महिंद्रा थार पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्पों में उपलब्ध है, अगर आप महिंद्रा थार को लेने का मन बना रहे है तो आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलने वाला है।

हुंडई वरना डिस्काउंट ऑफर

दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई के सेडान कार वेरना (2022 मॉडल) के चुनिंदा मॉडलों की खरीद पर 1 लाख रुपये की छूट मिल रही है। इसमें डीलर स्कीम और बीमा पर छूट शामिल है। हुंडई वरना एक डीजल और दो पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ मिलता है। बात करे हुंडई वरना के माइलेज की तो 17.7 से 25 किमी/लीटर तक देती है।

हुंडई अलकज़ार डिस्काउंट ऑफर

Hyundai अपनी प्रीमियम SUV Alcazar (2022 मॉडल) पे 1.2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इन छूटों में डीलर एंड स्कीम और इन्सुरेंस छूट शामिल हैं। यह कार डीजल इंजन और पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ आती है और साथ ही यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों में उपलब्ध है।

किया सेल्टोस स्टॉक क्लीयरेंस सेल

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी सेल्टोस (2022 मॉडल) पर 1 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। सूत्रों के अनुसार कुछ डीलर्स ने किया सेल्टोस को 2022 के रेट पर बेचने का फैसला किया है। किया सेल्टोस कार एस्पिरेटेड पेट्रोल और टर्बोडीज़ल इंजन के साथ आती है।

Latest Post-