130 किमी की रेंज देगी ये नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल! लॉन्च से पहले ही आ गई बाजार में?

हैदराबाद की इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी Pure EV ने सोमवार को अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल EcoDryft लॉन्च कर दी है। यह एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसको लोगो को रोजाना सिटी राइड के लिए डिजाइन किया गया है। PURE EcoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत दिल्ली में 99,999 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। इस कीमत में राज्य सरकार की सब्सिडी भी शामिल है।

प्योर ईवी इकोड्रायफ्ट की कीमत

भारत के अन्य शहरो में प्योर ईवी इकोड्रायफ्ट की एक्स-शोरूम लॉन्च कीमत 1,14,999/- रुपये है। बाइक की ऑन-रोड कीमत राज्य स्तर की सब्सिडी और आरटीओ फीस के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। कंपनी ने कहा है कि वाहनों की पहली खेप की डिलीवरी मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी।

PURE EV EcoDryft कलर सिलेक्शन

PURE EV EcoDryft के लुक और डिज़ाइन की बात करें तो ये एक बेसिक बाइक की तरह दिखती है. बाइक में हेडलैंप, फाइव स्पोक एलॉय व्हील, सिंगल पीस सीट, आकर्षक डिजाइन वाला फ्यूल टैंक स्टोरेज के साथ दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक को ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड चार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।

प्योर ईवी इकोड्रायफ्ट की मोटर और बैटरी की जानकारी

PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के ड्राइव-ट्रेन में स्मार्ट BMS और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ AIS 156 प्रमाणित 3.0 kWh क्षमता का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इसमें 3 Kw का मोटर, CAN आधारित चार्जर, कंट्रोलर और लेटेस्ट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। जिसके जरिए प्लेटफॉर्म को भविष्य के किसी फर्मवेयर के साथ अपग्रेड किया जा सकता है।

PURE EV EcoDryft ड्राइविंग रेंज और स्पीड

PURE EV ने EcoDryft की रेंज और टॉप स्पीड को लेकर बड़े दावे किए हैं। कंपनी के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 130 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसके साथ ही इसकी टॉप स्पीड 75 kmph है। इसमें तीन ड्राइविंग मोड हैं। EcoDryft को हैदराबाद में PURE EV के तकनीकी और निर्माण केंद्र में डिज़ाइन और डेवलॅप किया गया है।

प्योर ईवी इकोड्रायफ्ट की ब्रेक सिस्टम

कंपनी ने फ्रंट व्हील में EcoDryft डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया है। जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करे तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक सस्पेंशन मिलता है।

Latest Post-