भारत में इलेक्ट्रिक कार बाजार में बूम आना शुरू हो चुका है। कई सारी कंपनियां बाजार में नए नए मॉडल पेश करने के लिए एक से बढ़ कर एक इनोवेशन कर रही हैं। लगभग हर दिन कोई न कोई कंपनियां भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च कर रही हैं। इस बार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप जेमोपाई ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर राइडर सुपरमैक्स की आधिकारिक तौर पे लॉन्च कर दिया है। यह Gemopai राइडर ई-स्कूटर मॉडल का अपग्रेडेड वर्जन है।
जेमोपाई राइडर सुपरमैक्स कीमत और कलर विकल्प
राइडर सुपरमैक्स स्कूटर छह नए रंगों – जैज़ी नियॉन, इलेक्ट्रिक ब्लू, ब्लेजिंग रेड, स्पार्कलिंग व्हाइट, ग्रेफाइट ग्रे और फ्लोरेसेंट येलो में उपलब्ध है। स्कूटर के एक्सटीरियर को स्पोर्टी लुक दिया गया है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) से सुरु होगी। जेमोपाई राइडर सुपरमैक्स को सिर्फ 2,999 में बुक किया जा सकता है।
जेमोपाई राइडर सुपरमैक्स के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
नया स्कूटर BLDC हब मोटर के साथ आता है। जिसका अधिकतम पावर 2.7 kW है, जो स्कूटर को 60 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंचने में मदद करता है। एक बार चार्ज करने पर यह 100 किमी तक चलेगी।
जेमोपाई राइडर सुपरमैक्स में स्टैंडर्ड 1.8kWh का पोर्टेबल स्मार्ट बैटरी पैक और स्मार्ट चार्जर दिया गया है। चार्जर और बैटरी AIS-156 स्टैण्डर्ड नियमों के अनुरूप हैं। बैटरी से चलने वाले इस टू-व्हीलर को जेमोपाई कनेक्ट ऐप के जरिए भी स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है। यह स्कूटर की गति, बैटरी, अलर्ट और विभिन्न प्रकार के इनफार्मेशन को रीयल टाइम मोबाइल पे अपडेट दे सकता है।
जेमोपाई के प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक अमित राज सिंह ने स्कूटर पर टिप्पणी करते हुए कहा की हम राइडर सुपरमैक्स को लॉन्च करके रोमांचित हैं और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों को लेटेस्ट तकनीक और बेहतरीन राइडिंग क्वालिटी देने में सछम है। उन्हों ने ये भी कहा कि यह नया स्कूटर मार्च 2023 के दूसरे सप्ताह से उनके सभी डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगा।
Latest Post-
- लो जी शुरू हो गई Punch ev की बुकिंग? इस कीमत में हो सकती है लॉन्च, रेंज भी…
- Tvs के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने चमका दी कंपनी की किस्मत? जानिए कौन है वो सूरमा
- Kushaq और Slavia पर बंपर ऑफर दे रही है Skoda, इतने में एक स्कूटर खरीद सकते
- EV Car: ये हैं 500km रेंज के साथ बिकने वाली चार इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जानिए क्या कहते…
- E-Scooter: Ola, TVS को पछाड़कर इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑफ द ईयर का जीता अवॉर्ड