अगर आप नये साल पर कोई कार लेने की सोच रहे है तो Renault Kwid आपके लिए एक बहतर ऑप्शन हो सकता है। कार निर्माता कंपनी Renault अपनी कार के लुक्स के कारण ग्राहकों को एक विश्वास देती है। यहां पढ़िए Renault Kwid के बारे में विस्तार से जानकारी।
जानिए रेनॉल्ट क्विड के specifications:
रेनॉल्ट क्विड 2 पेट्रोल इंजनों से लैस है। पहला 0.8-लीटर जिसको केवल 5-स्पीड मैनुअल (manual) के साथ जोड़ा जाता है। साथ ही दूसरा 1-लीटर जिसमें 5-स्पीड एएमटी (Automatic) का ऑपशन भी मिलता है। इस कार में अब 14-इंच ब्लैक व्हील्स, इलेक्ट्रिक ORVMs (outside rearview mirrors) और एक दिन/रात IRVM (inside rearview mirror) मिलते हैं। इनके अलावा, Kwid में Apple CarPlay और Android Auto के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (8-inch touchscreen infotainment system), कीलेस एंट्री (keyless entry), मैन्युअल AC (manual AC) और रिवर्सिंग कैमरा (reversing camera) पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें- जानिये 5 लाख तक की तीन नई बजट कार की सारी डिटेल्स
रेनॉल्ट क्विड कार के RXE, RXL, RXT, and RXZ. वेरिएंट्स में 999 CC का इंजन है। साथ ही जो 22.0 kmpl की माईलेज देते है। Kwid 2 फ्रंट एयरबैग के साथ आता है। आपको ड्राइवर की सीटबेल्ट में अब एक प्रीटेंशनर और लोड लिमिटर देखने को मिलता है। अन्य सुरक्षा सुविधाओं में ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं। इस शानदार कार में 279 L का बूट स्पेस दिया गया है।
ये भी पढ़ें- जानिए बजट फ्रेंडली TATA Punch Compact SUV के बारे में सबकुछ
जानें Renault KWID के कलर ऑपशन्स और कीमत:
Renault KWID 7 रंगों में आती है। जिसमें इलेक्ट्रिक ब्लू (Electric Blue), फाएरी रेड (Fiery red), वाइट ब्लैक रूफ के साथ (White with Black Roof), मूनलाइट सिल्वर (moonlight Silver), जांस्कर ब्लू (Zanskar Blue), ऑउटबैक ब्रोंज (Outback Bronze) और कूल वाइट (Cool White) कलर शामिल हैं। भारतीय मार्केट में इस कार के वेरिएंटस की कीमत करीबन 4 लाख से 5 लाख के बीच में हैं।