खरीदने से पहले जाने महिंद्रा की नई Bolero Neo SUV की रिव्यू, कीमत, फोटो, माइलेज और फीचर्स

आज हम ऑटो लवर्स के लिए एक शानदार कार लेकर आए हैं। कार निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) की ये बहतरीन बोलेरो नियो (Bolero Neo) भारत के सड़कों पर आग लगा चुकी है। Mahindra की गाड़ियों पर लोग विश्वास करते है कि ये सेफ्टी के सारे दावों पर खड़ी उतरेगी। Mahindra की इस कार पर भी आप ऐसा ही आंख बंद करके विश्वास कर सकते है। साथ ही साल खत्म होने पर न्यू ईयर पर आप अगर कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो ये कार एक अच्छा ऑपशन हो सकती है। तो चलिए जानते है इस कार के फिचर्स।

महिंद्रा बोलेरो नियो
महिंद्रा बोलेरो नियो

ये भी पढ़ें- Volkswagen ने लॉन्च किया अपनी नई Tiguan Suv, पढ़े फुल रिव्यु

जानिए Bolero Neo के specifications:

Bolero Neo में 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है जो फेसलिफ्ट से पहले वाले मॉडल (TUV300) में मिलता है। इस कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (7-inch touchscreen infotainment system) (अब केवल N10 O वेरिएंट पर), क्रूज़ कंट्रोल (cruise control), कीलेस एंट्री (keyless entry) और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (instrument cluster) जैसे फिचर्स का लुफ्त उठा सकते है। इस कार के N4, N8, N10, N10 R, N10 OPTION वेरिएंट्स में 1493 CC का इंजन है। साथ ही जो 17.29 Km/L की माईलेज देते है।

mahindra bolero neo features
Mahindra Bolero Neo

यात्रियों की सुरक्षा के लिए महिंद्रा बोलेरो नियो गाड़ी में रिवर्स असिस्ट के साथ रियर पार्किंग सेंसर ( rear parking sensors with reverse assist) और आईएसओफिक्स चाइल्ड माउंट ( ISOFIX child mounts) जैसे फिचर्स का लुफ्त उठा सकते है। साथ ही इस कार में आपके लिए स्पोर्टी हेडलैम्प्स (Sporty Headlamps), पॉवरफुल एचवीएसी (Powerful HVC), माइक्रो हाइब्रिड (Micro Hybrid), इको मोड (Eco mode), टिल्ट स्टीयरिंग (Tilt Strearing), एबीएस (ABS), ईबीडी (EBD), सीबीसी (CBC), डुअल एयरबैग्स (Dual Airbags) जैसे कई फिचर्स पेश किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- खरीदने से पहले जाने Mahindra XUV700 SUV का प्राइस, फोटो, माइलेज और फीचर्स की फुल रिव्यू

Mahindra Bolero Neo Specifications
महिंद्रा बोलेरो नियो कार

जानें Mahindra Bolero Neo के कलर ऑपशन्स और कीमत:

Mahindra Bolero Neo 5 रंगों में आती है। जिसमें डायमंड व्हाइट (Diamond White), रॉकी बेज (Rocky Beige), मेजेस्टिक सिलवर (Majestic Silver), नापोली ब्लैक (Napoli Black), हाईवे रेड (Highway Red) कलर शामिल हैं। भारतीय मार्केट में इस कार के वेरिएंटस की कीमत करीबन N4 (9 लाख), N8 (10 लाख), N10 (10.30 लाख), N10 R (10.30 लाख), N10 O (11 लाख) रुपये हैं।

देखें महिंद्रा बोलेरो नियो की वेब स्टोरीज: