ये है मारुति सुजुकी की टॉप 5 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारें

आज की तारीख में माध्यम वर्गीय परिवार में सबसे बड़ी चुनौती है, तो वो है बढ़ते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम। दिन-प्रतिदिन पेट्रौल-डीजल के दाम बढ़ते जा रहें है और इस खर्चे से बचने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी गाड़ीयों के बारें में बताने जा रहें है जो काफी ज्यादा किफायती हैं और आपने कम बजट में आप गाड़ी को घर ला सकते हैं।

मारुति सुज़ुकी ऑल्टो
मारुति सुज़ुकी ऑल्टो

1. Maruti Suzuki Alto

अगर आप एक माडिल क्लास फैमली से है तो इस कार की अहमियत को अच्छे से जानते होगें। मारुति सुज़ुकी की ऑल्टो भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले गाड़ीयों में एक है। शायद ही कोई होगा जो इस गाड़ी के बारे में नही जानता होगा, एक वक्त था जब लोग Maruti Alto को एक Status symbol मानते थे। वही दूसरी तरफ अगर बात करें इस कार के माइलेज की तो यह गाड़ी MT वर्जन में 22.05kmpl का माइलेज और वहीं CNG वेरिएंट में यह गाड़ी 31.59km/kg का किफायती माइलेज देती है।

मारुति सुज़ुकी सिलेरियो
मारुति सुज़ुकी सिलेरियो

2. Maruti Suzuki Celerio

आज की तारीख में मारुती की Celerio गाड़ी, बाजार में सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशंट साबित हुई है। वही दूसरी तरफ इस कार में 1.0L 3 सिलिंडर इंजन दिया गया है लेकिन फिर भी यह गाड़ी 26.68kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। इस गाड़ी का नया वर्जन अभी हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ है, जो की लोगों को काफि पंसद आ रहा है।

ये भी पढ़ें- ये है भारत की 5 लाख रुपये से कम कीमत की 5 कारें, जो माइलेज के मामले में सबकी बाप

मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट
मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट

3. Maruti Suzuki Swift

अगर राह चलते Maruti की कोई गाड़ी आज के डेट में सबसे ज्यादा दिखती है तो वो है मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट। आपको बता दे की गाड़ी के लॉन्च होते ही इस गाड़ी ने मार्केट को तेजी से पकड़ा था जो की आज तक बरकरार है। यह गाड़ी MT यानी मैनुअल वर्जन में 23.2kmpl का माइलेज देती है, और ऑटोमेंटीक AMT में वर्जन में यह गाड़ी 23.7kmpl का माइलेज देती है।

मारुति सुज़ुकी डिजायर
मारुति सुज़ुकी डिजायर

4. Maruti Suzuki Dezire

बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली सबसे ज्यादा स्पेस और किफायती सीडान गाड़ी है तो भइया वो है Maruti की डिजायर। यह गाड़ी अपने AMT(Automatic) वर्जन में 24.12kmpl का अच्छा माईलेज देती है यानी 1 लीटर तेल में 24 किलोमीटर जाती है और अगर हम बात करे MT वर्जन की तो इसमें गाड़ी 23.26kmpl का माइलेज देती है।

मारुति सुज़ुकी बलेनो
मारुति सुज़ुकी बलेनो

5. Maruti Suzuki Baleno

आज के डेट में आगर Maruti की सबसे पॉप्युलर और सफल हैचबैक कारों की रैकिंग हो तो शायद उसमें मारुति सुज़ुकी बलेनो सबसे ऊपर आएगी। यह गाडी दो वर्जन यानी मैनुएल MT और CVT में आती है, और अगर हम बात करें इसके इजंन की तो इसमें भी आपको दो ऑपशन मिलते है। Maruti Suzuki Baleno MT वर्जन में 23.87kmpl का माइलेज मिलता है तो वही दूसरी तरफ CVT वर्जन में यह गाड़ी 19.56kmpl का माइलेज देती है।