नंबर एक suv कार बनाने का सपना लेकर चलने वाली Kia seltos फेसलिफ्ट अब शोरूम में भी आ चुकी है, जी हाँ ऐसी ख़बरें आ रही हैं की जुलाई में लॉन्च हुई सेल्टोस के बेस मॉडल को डीलरशिप में उपलब्ध करा दिया गया है। नए शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई इस कार की बुकिंग के आंकड़े सभी रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं, आंकड़े देशभर से अबतक सेल्टोस के नए मॉडल के लिए 50 हजार यूनिट्स की बुकिंग हुई है, जोकि काफी अच्छी बात है किआ मोटर्स के लिए। आइये आपको कार के बेस मॉडल में फीचर्स की जानकारी देते हैं, जो कम कीमत में होने के बाद भी परफॉरमेंस को बेहतर बना रहे हैं।
10.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च हुई Kia seltos (HTE) मार्केट में पहले से मौजूद Creta और Grand Vitara के लिए चुनौती पेश कर रही है। 17.0 kmpl माइलेज का दावा लेकर आने वाले इस मॉडल में चार सिलिंडर के साथ आने वाला 1497 सीसी का इंजन दिया गया है। इसमें 6300rpm पर 113.42bhp की पावर जेनरेट करने की क्षमता है, इसके अलावा ये इंजन 4500rpm पर 144Nm का टॉर्क भी देता है।
5 सीटर सेल्टोस में मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन मिलता है, इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कम्फर्ट लेवल को उच्च स्तर तक लेकर जाने के लिए सीट्स को कम्फर्टेबल बनाया गया है इसके साथ लंबे सफर को आसान बनाने के लिए 433 लीटर का बूटस्पेस भी मिल जाता है। 50 लीटर के फ्यूल टैंक को फुल करने पर 500 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय की जा सकती है।
कार के इंटीरियर में वैनिटी मिरर (Vanity Mirror), रियर रीडिंग लैंप (Rear Reading Lamp), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), अडजस्टेबल हेडरेस्ट (Adjustable Headrest), हाइट अडजस्टेबल फ्रंट सीट्स बेल्ट (Height Adjustable Front Seat Belts), फ्रंट और रियर कप होल्डर, Rear AC Vents, Central Console Armrest, गियर शिफ्ट इंडिकेटर (Gear Shift Indicator) और Rear Curtain मिल जाता है।
नहीं मिलते ये एडवांस फीचर्स
बेस मॉडल होने की वजह से Kia seltos (HTE) में कुछ फीचर्स कम भी किए गए हैं, जैसे इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो होल्ड, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और लेवल दो ADAS की सुविधा।