ऑटो मार्केट की सबसे दमदार ऑफ रोडर मानी-जाने वाली Thar अगले साल से इलेक्ट्रिक अवतार में भी नजर आने वाली है, लेकिन उससे पहले आपको आज हम इसके कुछ फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं, ये फीचर्स अफ्रीका आ रहे हैं। अब आपके दिमाग में ये सवाल जरूर आ रहा होगा की थार इलेक्ट्रिक के फीचर्स की जानकारी अफ्रीका से क्यों आ रही है, तो बता दें की इस कार को सबसे पहले अफ्रीका में ही शोकेस किया गया था और संभव है की इसे लॉन्च भी वहीं किया जाए
थार इलेक्ट्रिक की तस्वीरों को देखकर एक बात साफ है की ये कार भी अपने ICE मॉडल की तरह ताकतवर होने वाली है, शुरुआती जानकारी के मुताबिक कार में 400km तक की रेंज देने की क्षमता होने वाली है, इसके लिए कार में एक बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया जाने वाला है। जानकारी के मुताबिक थार इलेक्ट्रिक को लॉन्च करने में मात्र एक घंटे का समय लगेगा।
कार के इंटीरियर में ice मॉडल की तर्ज पर टैकोमीटर (Tachometer), इलेक्ट्रिक मल्टी ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter), फैब्रिक अपहोल्स्ट्री (Fabric Upholstery), डिजिटल क्लॉक (Digital Clock), डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer), सेंटर रूफ लैंप (Centre Roof Lamp),कलर डिस्प्ले (Coloured MID Display) और ड्यूल टोन डैशबोर्ड मिलने की पूरी संभावना है।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), ब्रेक असिस्ट (Brake Assist), सेंट्रल लॉकिंग पावर (Central Locking), पावर डोर लॉक डोर (Power Door Locks), एंटी थेफ़्ट अलार्म अलार्म (Anti-Theft Alarm), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), डे एंड नाईट व्यू मिरर (Day & Night Rear View Mirror), पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर (Passenger Side Rear View Mirror), रियर सीट बेल्ट (Rear Seat Belts), सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), अडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seats), टायर प्रेशर मॉनिटर (Tyre Pressure Monitor), इंजन इम्मोबिलीज़ेर (Engine Immobilizer), क्रैश सेंसर (Crash Sensor), ेंगीं चेक वार्निंग (Engine Check Warning) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (Electronic Stability Control) की सुविधा मिल जाएगी।
बात कीमत की करें तो इसे लेकर एक्सपर्ट्स का जो कहना है उसके मुताबिक थार इलेक्ट्रिक बीस लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हो सकती है, इस कीमत में लॉन्च के वक़्त बदलाव भी संभव है। जैसे ही कार के अन्य किसी भी फीचर की जानकारी मिलती है आपको बताने फिर आएंगे।