आजकल मार्केट में मिड रेंज से हाई रेंज तक कई बाइक मॉडल्स उपब्ध है। जिससे ग्राहकों के पास अपनी पसंद की बाइक मॉडल चुनने के बहुत सारे ऑप्शन भी मिलते है। पर कई बार कन्फ्यूज़न भी हो जाता है की कौन सा मॉडल ले जो बेस्ट हो! कन्फ्यूज़न को दूर करने के लिए हम आपको ऐसे ही एक नई बाइक के बारे में बताने जा रहे है जो डिसीज़न लेने में आपकी हेल्प करेगा।
हम बात कर रहे है CF Moto के 400 सीसी प्लेटफॉर्म मॉडल का स्पोर्ट्स टूरिंग मॉडल सीएफ मोटो 400 जीटी (CF Moto 400GT) बाइक की। 226 किलोग्राम वजन के साथ CF Moto 400GT के इस बाइक की लंबाई 2,100 मिमी, चौड़ाई 784 मिमी, ऊँचाई 1,300 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 150 मिमी और व्हीलबेस 1,415 मिमी है।
CF Moto 400GT इंजन :
CFMoto की 400GT स्पोर्ट्स बाइक 400 cc ट्विन-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन से लैस है जो 9250 आरपीएम पर 42.82 PS और 7500 आरपीएम पर 49.62nm टॉर्क देता है। जिसमे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील मिलता है। जिसके फ्रंट में डबल डिस्क 300 मिमी और रियर में 240 मिमी सिंगल डिस्क ब्रेक मिलता है।
ये भी पढ़ें: Triumph Speed 400 और Royal Enfield Classic 350 में कौन है सबसे बेस्ट, ये रही डिटेल्स
साथ ही, इसमें एबीएस भी मिलता है। 19 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ बाइक का दावा किया जा रहा है की इसका फुल टैंक रेंज 513 किमी है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 175 किमी/घंटा है। बाइक मात्र 3.69 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है। बात करे इसके माइलेज की तो ARAI के अनुसार इसका माइलेज 30 किमी/लीटर है।
CF Moto 400GT कीमत और फीचर्स :
इन सब के अलावा बाइक की सबसे खास बात जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है वो बाइक में मिलने वाले 2 ड्राइव मोड्स टूरिंग और स्पोर्ट (Touring & Sport) है। इसके अलावा इसके मॉडर्न फीचर्स जिसमे LED हेडलाइट, LED टेल लाइट, डिजिटल ओडोमीटर,स्पीडोमीटर, डीआरएल, पिलियन फुटरेस्ट, टैकोमीटर, शिफ्ट लाइट, ट्रिपमीटर, घड़ी, लो फ्यूल वार्निंग, लो बैटरी इंडिकेटर, टर्न सिग्नल, टीएफटी कलर डिस्प्ले आदि है। इतने सारे खूबियों के साथ अब नजर डालते है बाइक की कीमत पर तो CF Moto के इस बाइक की कीमत 4 लाख रूपए रखी है। आप इसे 2 कलर ऑप्शन वाइट और ब्लू में ले सकते है।